चुनाव प्रचार में उतरी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत

चुनाव प्रचार में उतरी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत

उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा सीट पर इस समय पूरे देश की नजर है जिसकी वजह सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी हैं। अफजाल मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं और पिछली बार सपा और बसपा गठबंधन से उन्होंने मनोज सिन्हा को हराकर जीत दर्ज की थी। अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत की एक तस्वीर सामने आयी है जिससे इन अटकलों को और हवा मिल गयी है कि अफजाल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। तस्वीरों में नुसरत जहां सपा कार्यालय में अफजाल अंसारी और सदर विधायक जयकिशन साहू के साथ मंथन करती दिख रहीं हैं। वहीं डोर टू डोर प्रचार करती भी दिख रही हैं।

नुसरत चुनाव प्रचार के साथ ही शिव मंदिर में पूजा करती भी दिख रही हैं। अफजाल अंसारी को 29 अप्रैल 2023 को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से गैंगेस्टर मामले में 4 साल की सजा हुई थी और उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गयी थी। सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में अपील किया जहां से उनको जमानत तो मिली पर सजा से राहत नहीं मिली। इसके बाद अफजाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी संसद सदस्यता बहाल कर दी और उनको चुनाव लड़ने के योग्य करार दिया। साथ ही इलाहाबाद हाइकोर्ट को 30 जून 2024 तक मामले का निस्तारण का आदेश दिया। हाइकोर्ट में 2 मई को इस मामले में सुनवाई होनी है और गाजीपुर में 7 मई से नामांकन शुरू होना है। यदि इस बीच अफजाल अंसारी की सजा हाइकोर्ट से बहाल हो जाती है तो अफजाल चुनाव नहीं लड़ पायेंगे। यदि सुनवाई टलती है और अफजाल चुनाव लड़ते हैं तब भी उनके ऊपर सजा की तलवार लटकती रहेगी। इसी वजह से कयास लगाया जा रहा है कि अफजाल चुनाव में अपनी बेटी को उतार सकते हैं और उनकी बेटी का सपा कार्यालय पर आना और चुनाव प्रचार में शामिल होना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। अफजाल अंसारी इस मामले पर फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं परन्तु नुसरत का सामने आना बहुत कुछ बयां कर रहा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent