तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। सुंदर शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल की इंग्लिश मीडियम शाखा एस.एस.एम. जे.एच.एस. में मंगलवार को आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को मेडल, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धक अतुल चन्द श्रीवास्तव रहे जिन्होंने सभी मेधावियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन से हुई। पंचम की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने सभी मेधावियों को प्रमाण पत्र व मेडल सम्मानित किया गया। श्रीवास्तव जी ने बताया कि नया सेशन स्टार्ट होने जा रहा है जिसमें बच्चों के नए एडमिशन बिल्कुल फ्री किए जाएंगे। जो भी अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं, जल्द से जल्द कर ले इससे गरीब बच्चों के लिए मदद रहेगी। इस अवसर पर भव्यता रस्तोगी, दीक्षा, फरहीन खातून, ऐशी मिश्रा, प्रीति गुप्ता, सिमरन सहित बच्चों के अभिवावक मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।