केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कृषि मेले में किसानों को किया सम्मानित

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कृषि मेले में किसानों को किया सम्मानित

एक दिवसीय किसान मेले व संगोष्ठी का हुआ आयोजन
तेजस टूडे ब्यूरो
अंकित सक्सेना
बदायूं। कृषि विज्ञान केन्द्र उझानी में सोमवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य पश्चिम मैदानी जोन का एक दिवसीय किसान मेला तथा त्वरित विकास मक्का एवं तिलहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा रहे जिन्होंने मेले में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन कर उन्हें सराहा। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 05 लाभार्थियों तथा मक्का बीज अनुदान के लाभार्थियों को सम्मानित किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बीज से लेकर बाजार तक के लिए किसानों की चिंता करते हैं। केंद्र सरकार किसानों के हितार्थ अनेकों कार्य कर रही है। उन्होंने केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कृषोन्मुखी योजनाओं के सन्दर्भ में उपस्थित जनमानस को अवगत कराया। साथ ही कहा कि गत दिनों प्रधानमंत्री ने देश के 9 करोड़ 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि अंतरित की थी। कृषि मेले का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। साथ ही कृषि की नई तकनीक व किसानों को बेहतर आधुनिक खेती के तरीके बताने के लिए विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं जिसका सीधा लाभ किसानों को मिला है।
उन्होंने कहा कि कृषि मेले से जैविक खेती के नवाचार व फायदों के बारे में भी अधिकारियों ने बताया तथा किसानों को किस प्रकार से और अधिक समृद्ध व संपन्न बनना है, इस दिशा में यह मेला सफल साबित हुआ है। कृषि बजट वर्ष 2013 में 21900 करोड़ रुपए होता था वहीं कृषि बजट को बढ़ाकर एक लाख 27 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बनाया गया है जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 368000 करोड रुपए से अधिक धनराशि अंतरित की गई है। केंद्र सरकार ने एमएसपी के रेट बढ़ाए तथा बीज सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध कराया। किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य मिले, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। संयुक्त कृषि निदेशक बरेली मण्डल बरेली द्वारा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की। उप कृषि निदेशक ने जैविक खेती प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि के विषय में अवगत कराया। उप कृषि निदेशक ने विभिन्न विभागों तथा निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों तथा कृषक बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
जिला कृषि अधिकारी ने मक्का फसल बीज, कृषि रक्षा रसायन तथा रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता तथा भूमि में इनसे पडने वाले विपरीत प्रभाव के विषय में चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द चौहान ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख उझानी, जिला पंचायत सदस्य, संयुक्त कृषि निदेशक बरेली मण्डल बरेली डॉ० राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी, वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक, कृषि विभाग के समस्त कार्मिक तथा जनपद बरेली, शाहजहॉपुर, अमरोहा, संभल, सीतापुर तथा बदायूँ से आये हुए कृषक उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleपरीक्षाफल के साथ पुरस्कार पाकर गदगद हुये बच्चे
Next articleडीएम ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली