अपर्णा यादव से पूछा – बीजेपी और सपा में क्या है अंतर? फिर जो जवाब दिया उसे सुनकर हो जाएंगे हैरान

अपर्णा यादव से पूछा – बीजेपी और सपा में क्या है अंतर? फिर जो जवाब दिया उसे सुनकर हो जाएंगे हैरान

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 25 मार्च को शपथ लेंगे। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव के मंत्री बनाए जाने को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही हैं। इसी बीच यूपी चुनाव से पहले सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुई अपर्णा से बीजेपी और सपा के बीच का फर्क पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया।

योगी सरकार में मंत्री बनेंगी अपर्णा? : यूपी चुनाव में बीजेपी के जीत के बाद से ही अपर्णा यादव को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है। हालांकि अभी इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि अपर्णा यादव को योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में जगह मिलेगी या नहीं। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान जब अपर्णा से योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व लेगा।

सरकार गठन पर कही यह बात : उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार के गठन पर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम करेगी। पिछले कार्यकाल में जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थी, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के घोषणापत्र में जो भी वादा किया गया था, वह पूरा किया जाएगा।

सपा और बीजेपी में क्या फर्क है? : अपर्णा यादव को समाजवादी पार्टी छोड़े लगभग कई महीने हो रहे हैं। इसी को लेकर रिपोर्टर द्वारा अपर्णा से पूछा गया कि इतने दिनों में दोनों दलों के बीच आपको कौन सा फर्क समझ में आया है? अपर्णा ने जवाब दिया कि चुनाव के बाद में बीजेपी के ज्यादा से ज्यादा नेताओं से मिलने का प्रयास कर रही हूं। इस पार्टी में काम करने के साथ ही राष्ट्र को आगे रखा जाता है।

बीजेपी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कैसे किया? : अपर्णा यादव ने इसके जवाब में कहा, ‘ प्रधानमंत्री के विजन को योगी आदित्यनाथ ने आत्मसात किया। गरीब से गरीब व्यक्ति को केंद्र और प्रदेश द्वारा बनाई गई योजनाओं से लाभान्वित कराया। बीजेपी सरकार ने जाति, धर्म और मजहब के नाम पर विकास नहीं किया है। गौरतलब है कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़ने से पहले भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तारीफ करती नजर आईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent