युवा पत्रकार अविनाश झां की निर्मम हत्या के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रर्दशन, एसपी के विरुद्ध नारेबाजी

युवा पत्रकार अविनाश झां की निर्मम हत्या के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रर्दशन, एसपी के विरुद्ध नारेबाजी

Ajay Gupta
मधुबनी। युवा पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झां की निर्मम हत्या के खिलाफ पत्रकारों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मधुबनी एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त था। युवा पत्रकार अविनाश झा बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी का निवासी था। बेनीपट्टी से अविनाश झा 9 नवंबर को गायब हो गए थे। 12 नवम्बर की रात को उनका शव वसैठा एनएच के निकट क्षत विक्षत अवस्था में मिला था।

जिसमें युवा पत्रकार की हत्या का मामला बलवती हो गई।पत्रकार सहित स्थानीय लोगों मे बेनीपट्टी में गुस्सा उवाल पडा। पत्रकार सहित स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन वापस जाओ का नारा भी लगा रहे थे। आम लोगों में हत्या के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा था। अब देखना है कि इस मामले का पर्दाफाश कब तक होता है। थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ लगातार छापामारी में जुटे हुए हैं। पुलिस प्रयासरत है दोषियों को पकड़ने के लिए।

आम लोगों में चर्चा है की युवा पत्रकार लगातार अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। जिस कारण कई अवैध नर्सिंग होम बंद हो गए थे। कईयों पर जुर्माना लगाया गया था। नर्सिंग होम संचालक इन से खफा थे। आशंका व्यक्त की जा रही है एक साजिश के तहत युवा पत्रकार की हत्या की गई है।अब देखना है युवा पत्रकार को न्याय मिल पाता है या नहीं। बिहार में कई पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। आधे दर्जन पत्रकारों पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ है। शासन एवं प्रशासन इस मामले में मौन साधे हुए हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent