राम काज के बाद अब राष्ट्र काज जरूरत: मोदी

राम काज के बाद अब राष्ट्र काज जरूरत: मोदी

रामलला पर कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी में कांग्रेस
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या हाइवे किनारे आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्थकों का जनसैलाब देख गदगद हो उठे। जनता का आभार जताते हुए कहा कि भयंकर गर्मी में सुबह से आप लोगों ने मेरा इंतजार कर मुझे अपना कर्जदार बना दिया है। सरकार बनने के बाद मैं रात—दिन मेहनत कर आपके हितों की रक्षा के लिए काम करूंगा।उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है। इंडी गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखरता जा रहा है। आपके आशीर्वाद से 500 साल बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं। राम काज के बाद अब मेरे लिए राष्ट्र काज सर्वोपरि है और इसमें आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है। एक तरफ देशहित के लिए समर्पित एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में उतारा गया है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद दोनों शहजादे विदेश भाग जायेंगे।
उन्होंने कहा कि समाजवादी शहजादे ने अब एक नई बुआ की शरण ली है जो बंगाल में रहती हैं। बंगाल वाली बुआ ने इंडी गठबंधन को बाहर से सपोर्ट करने का भरोसा दिलाया है। यह सब ऐसे लोग हैं जो पीएम पद के मामले में मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ चुके हैं। हद तो तब हुई जब कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि रायबरेली के लोग तो प्रधानमंत्री चुनेंगे। यह सुनते ही शहजादे का तो दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले परंतु दिल के सारे अरमान बह गए। सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह वह लोग हैं जिन्होंने
भगवान राम को टेंट में पहुंचाया था। भगवान राम को लेकर इनके अंदर इतना जहर भरा हुआ है कि इन्होंने रामलला का निमंत्रण तक ठुकरा दिया था। कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पलटने की तैयारी कर रही है।
श्री मोदी ने कहा कि इस उटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद करेंगे क्या? कोई व्यक्ति अपना वोट बर्बाद करना चाहेंगे क्या ? इंडी गठबंधन वाला अगर सांसद बनता है तो उसकी पार्टी क्या काम देगी, उनका यही मापदंड होगा कि तुमने मोदी को एक दिन में कितनी गाली दी, उससे मोदी परेशान हुआ या नहीं? बस यही काम होगा। आपको काम करने वाले सांसद चाहिए, मोदी को गाली देने वाले नहीं, बल्कि क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए। कमजोर सरकार का पूरा फोकस इस बात पर रहता है कि समय कैसे भी समाप्त हो जाए। आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वह सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आये तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है, ये गालियां देना शुरू कर देते हैं। भीड़ से खचाखच भरे पंडाल में उन्होंने लोगो से भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को संसद भवन पहुंचाने का अनुरोध किया। रैली में मौजूद जनता से उन्होंने कहा कि घर घर जाकर बुजुर्गों और युवाओं को उनकी राम राम कहना। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर, राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, एमएलसी अवनीश पटेल, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent