छापेमारी में 872 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

छापेमारी में 872 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

चोलापुर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम को मिली कामयाबी
विवेक राय
चोलापुर, वाराणसी। पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, सारनाथ के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व गिरफ्तारी वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्त व क्षेत्र में घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक चोलापुर दुर्गेश कुमार मिश्र के निर्देश पर उ0नि0 उमेश कुमार राय चौकी प्रभारी अजगरा मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मामूर थे कि नियार बाजार में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 जिलाजित सिंह मय हमराहियों के पहुंचे।

सभी लोग आपस में अवैध मदिरा बिक्री /निर्माण तथा परिवहन की रोकथाम से सम्बन्धित चर्चा में मसगूल थे कि सूचना मिली कि प्रेमचन्द्र निवासी पूरेधुरसाह के घर में दूसरे राज्य से लाकर अवैध मदिरा की बडी खेप रखी गयी है, जो बिहार प्रान्त को भेजी जानी है। उक्त सूचना पर थाना चोलापुर पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरेधुरसाह गाँव में प्रेमचंद के घर पर पहुंचकर छापा मारे तो एक व्यक्ति मकान के सामने मिला।

पूछने पर अपना नाम प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 देवराज निवासी पुरे-धुरसाह थाना-चोलापुर जनपद-वाराणसी बताया। प्रेमचन्द्र को लेकर घर के अन्दर जाने पर एक बंद कमरे का ताला प्रेमचन्द्र द्वारा तुड़वाया गया। अन्दर जाकर देखा गया तो उसमें गत्ते के डिब्बे रखे हुए थे, जिन पर श्री कृष्णा ब्रैंड ORGANIC FRUIT PULPS AND JUICES AMLA CUSTOMER CARE अंकित थे।

बरामद गत्ते को खोलकर देखा गया तो उसमें कैप्टन ब्लू गोल्ड व्हिस्की ब्रांड के 468 बोतले (प्रत्येक की धारिता 750 एमएल), ब्लू स्टोक विस्की ब्रांड के 744 अधे (प्रत्येक की धारिता 375 एमएल), स्पेशल प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड के 1344 पऊवा (प्रत्येक की धारिता 180 एमएल)। मदिरा रखे जाने के बारे में जब अधिकार पत्र तलब किया गया तो दिखाने से असफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 उमेश कुमार राय चौकी प्रभारी अजगरा, उ0नि0 विकास पाण्डेय, हे0का0 पंकज सिंह, का0 सत्य प्रकाश यादव, का0 दीपेन्द्र सिंह, जिलाजित सिंह आबकारी निरीक्षक, शिवप्रसाद वर्मा प्रधान आबकारी सिपाही, मोती लाल यादव, अमन कुमार आबकारी सिपाही मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent