Advertisement

कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों में 6 लोग मिले पॉजिटिव

Must Read

- Advertisement -
चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। सोमवार की प्रातः कोरोना की रिपोर्ट आई जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शाहगंज निवासी बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी की कोरोना संक्रमण में मौत हो जाने से उनके परिजनों के लिए गये सैम्पल में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। परिजनों समेत समूचे नगर में भय का माहौल है। सोमवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार रामनगर के 2लोग, बरसठी के 5 लोग, केराकत के 1 लोग, जलालपुर के 3लोग एवं शाहगंज के 6लोग हैं। रामनगर के दीपक कुमार 40, रूद्र कुमार 10, बरसठी से मीरा 50, नेहा 26, दीपक राज सिंह 42, मृत्युंजय 38, सावित्री सिंह 62, केराकत से श्यामप्यारी 55, जलालपुर से श्वेता 42, अन्नू 13, कृष्णा 12, शाहगंज से स्वाती गुप्ता 39, मनोज कुमार 32, शुभम 26, आशा देवी 63, विनोद कुमार 39 एवं अनीता 33 हैं। सभी हका सैम्पल 24 जून को लियि गया था। बताते चलें कि नगर के जेसीज चौक निवासी व बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी रामनरायन अग्रहरी (65) पुत्र रामलखन अग्रहरि काफी दिनों से सर्दी खांसी बुखार व सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित थे। बीते 20 जून को बीएचयू को अपना कोरोना जांच के लिए सैम्पल देकर आये थे गत मंगलवार 23 जून को आयी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गये। स्थानीय प्रशासन उन्हें कोविड-19 हास्पिटल में क्वारंटीन करने की तैयारी में जुटा था कि मंगलवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन दादर रोड स्थित स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। स्थानीय प्रशासन ने 24 जून को उनके परिजनों का सैम्पल लिया था जिसमें आज 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सोमवार की प्रातः कोरोना की रिपोर्ट आई जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शाहगंज निवासी बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी की कोरोना संक्रमण में मौत हो जाने से उनके परिजनों के लिए गये सैम्पल में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। परिजनों समेत समूचे नगर में भय का माहौल है।
सोमवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार रामनगर के 2लोग, बरसठी के 5 लोग, केराकत के 1 लोग, जलालपुर के 3लोग एवं शाहगंज के 6लोग हैं। रामनगर के दीपक कुमार 40, रूद्र कुमार 10, बरसठी से मीरा 50, नेहा 26, दीपक राज सिंह 42, मृत्युंजय 38, सावित्री सिंह 62, केराकत से श्यामप्यारी 55, जलालपुर से श्वेता 42, अन्नू 13, कृष्णा 12, शाहगंज से स्वाती गुप्ता 39, मनोज कुमार 32, शुभम 26, आशा देवी 63, विनोद कुमार 39 एवं अनीता 33 हैं। सभी हका सैम्पल 24 जून को लियि गया था।
बताते चलें कि नगर के जेसीज चौक निवासी व बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी रामनरायन अग्रहरी (65) पुत्र रामलखन अग्रहरि काफी दिनों से सर्दी खांसी बुखार व सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित थे। बीते 20 जून को बीएचयू को अपना कोरोना जांच के लिए सैम्पल देकर आये थे गत मंगलवार 23 जून को आयी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गये।
स्थानीय प्रशासन उन्हें कोविड-19 हास्पिटल में क्वारंटीन करने की तैयारी में जुटा था कि मंगलवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन दादर रोड स्थित स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। स्थानीय प्रशासन ने 24 जून को उनके परिजनों का सैम्पल लिया था जिसमें आज 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र के बन्दीपुर स्थित शराब की दुकान को हटाने की माँग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध गया और धरने पर बैठ गए। उक्त गांव पर स्थित शराब की दुकान को ग्रामीण यह कह कर हटाना चाहते है कि इसके चलते आस पास में गन्दगी फैल रही है। साथ ही कुछ अराजक तत्व भी आ कर यहां बवाल करते है। धरने पर विशाल सिंह, कल्लू, मोनू सिंह, बंटी सिंह, विपिन यादव, सनी गुप्ता, संदीप अग्रहरि, चन्दन राजभर, नीरज गुप्ता, विकास शर्मा सहित अन्य रहे। जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है। पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ की मनाई गई पुण्यतिथि जौनपुर (टीटीएन) 26 जून। जफराबाद के पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी की द्वितीय पुण्यतिथि गुरुवार को उनके पैतृक गांव हरिद्वारी में मनाई गई। इस मौके पर उनके पुत्र ने असहाय, गरीबों में खाद्य सामग्री व राशन वितरित किया। उपस्थित लोगों ने शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के सरल व्यवहार को याद करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्राम प्रधान वंदना त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व विधायक श्री त्रिपाठी अपने क्षेत्र की जनता को अपने परिवार की तरह मानते थे। वे हमेशा अपने क्षेत्र में लोगों के बीच उपस्थित रहते थे। उनके पुत्र आलोक त्रिपाठी ने कहा कि वह आज हमारे बीच भले ही न हो लेकिन उनका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा हम सबके ऊपर बना रहेगा। इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर अजय त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, राम शिरोमणि त्रिपाठी, अमर बहादुर सिंह, प्रकाश चंद त्रिपाठी, विजय यादव, गिरीश चन्द त्रिपाठी, संजय पटेल, प्रभाकर दूबे, वेदांत त्रिपाठी, वरुण त्रिपाठी, आयुष आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Jaunpur News : श्वेता प्रथम, मोनी द्वितीय, आकाश—विकास तृतीय आये

Jaunpur News : श्वेता प्रथम, मोनी द्वितीय, आकाश—विकास तृतीय आये सोनू गुप्ता रामपुर, जौनपुर। इंफिनिटी कॉलेज आप में पैरामेडिकल साइंस एंड...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This