6 दुकान ने फिर इन्दौर को बनाया नंबर एक

6 दुकान ने फिर इन्दौर को बनाया नंबर एक

इन्दौर (पीएमए)। स्वच्छता में नंबर वन इन्दौर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई अवार्ड मिले है शुक्रवार को केन्द्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय ने इंडिया स्मार्ट सिटी कनटेस्ट 2020 की घोषणा की है जिसमें स्मार्ट सिटी अवार्ड में इन्दौर को भी नंबर वन का खिताब मिला है मुख्यमंत्री शिवराज ने भी इन्दौरियों की तारीफ की है इन्दौर को सबसे ज्यादा प्रथम स्थान मिलने पर सीएम शिवराज ने कहा कि इन्दौर को पहले नंबर पर रहने की आदत हो गयी है जो कि इन्दौर के
खान पान के चटपटे व्यंजनों के लिए 56 दुकान क्षेत्र देशभर में प्रसिद्ध है इसका सौंदर्यीकरण ऐसा किया कि सूरत ही बदल दी गई यहां अंडर ग्राउंड गैस, सीवरेज, बिजली व स्टॉर्म वाटर लाइन डाली गई है सीसीटीवी सर्विलांस, कार्य की मॉनिटरिंग के लिए टाइमर, ग्रीन स्पेस, नो व्हीकल जोन आदि भी है।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent