धार्मिक रीति—रिवाज के साथ 25 जोड़े हुये एक—दूजे के

धार्मिक रीति—रिवाज के साथ 25 जोड़े हुये एक—दूजे के

समाजसेवी धर्मवीर बग्गा ने 1 हजार बालिकाओं के विवाह का लक्ष्य किया पूरा
ओमकार सिंह
अम्बेडकरनगर। सर्वधर्म सामूहिक विवाह का 20 साल बेमिसाल रहा इसी कड़ी में रविवार को टाण्डा की प्रमुख सामाजिक संस्था सेवा ही धर्म की तरफ से मेला गार्डन के मैदान में मुख्य समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा की अगुवाई में सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 25 बालिकाओं का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के साथ कराया गया जिसमें जनपद के गणमान्य लोगो ने पहुँचकर वर वधु को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और उनको आशीर्वाद दिया। विगत वर्षों की भांति बालिकाओ का विवाह सिख पंथ के रीति रिवाज के अनुसार कराया गया।

इस मौके पर नगर के साथ ही जनपद में प्रमुख सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं व उनके अध्यक्ष को रियल हीरो व प्रदेश में अवध क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छः लोगो को शाने अवध सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा, पूर्व मंत्री विधायक कटेहरी लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री विधायक टाण्डा राममूर्ति वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख टाण्डा सुरजीत वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, एसडीएम टाण्डा दीपक वर्मा, सरफराज अहमद, मोहम्मद आसिफ, अविनाश, अर्जुन आचार्य, रंजीत वर्मा, सैय्यद कैसर आलम, शाहनवाज, अमजद ठेकेदार, इमरान खान, मोहम्मद हबीब, रघुनाथ यादव सहित सेवा ही धर्म की पूरी टीम मौजूद रही।

सर्वधर्म सामूहिक विवाह में इस वर्ष कुल 25 जोड़ो का विवाह कराया गया जिनमें जानकी संग राजकुमार, गीता संग लालू, सरिता संग अक्षय कुमार, अंजना संग अरविंद कुमार, नेहा संग सेन चन्द, संजू संग विपिन, अनुपम संग नरेन्द्र कुमार, ज्योति संग धर्मेंद्र, लक्ष्मी गौड़ संग प्रेम चन्द गौड़, काजल संग जुगेश, सुन्दरी संग राम वचन, माला देवी संग मुन्ना लाल, कुमकुम संग प्रमोद कुमार, राधा संग संदीप, सरिता संग अंगद कुमार, अंकिता संग पवन कुमार, प्रतीक्षा संग राम सेवक, रूपान्ति संग संजय कुमार, अनुपम संग युधिष्ठिर, विमलेश संग अजय कुमार, नीलू संग सतीश, अन्नू संग मुकेश, क्रान्ति संग अनन्त कुमार, अर्चना संग रंगी लाल, रेखा संग शुभम भारती का विवाह सम्पन्न हुआ जिन्हें भोजन उपरान्त उपहार देकर विदा किया गया।

कार्यक्रम में दोनों आंखों से नेत्रहीन जोड़े भी थे जिन्हें हर किसी ने आशीर्वाद दिया। इस मौके पर नेत्रहीन जोड़े की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्री बग्गा ने बताया कि इस वर्ष 25 जोड़ो के विवाह के साथ ही अपने एक हजार बालिकाओ के विवाह का लक्ष्य भी पूरा कर लिया है। कार्यक्रम में जनपद व प्रदेश का नाम देश विदेश में रोशन करने वाले छः लोगों को शाने अवध सम्मान से सम्मानित किया गया है जिसमें रोटरी क्लब गोरखपुर के एजीएम अनुराग अग्रवाल, सुल्तानपुर के प्रमुख समाजसेवी बलदेव सिंह, दुबई में हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाले जनपद के किछौछा निवासी सैय्यद सलाहुद्दीन, मुम्बई में जनपद का नाम रोशन करने वाले साहस फाउण्डेशन के अध्यक्ष सैय्यद फुरकान, प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव व केन्द्रीय सिंह सभा के अध्यक्ष निर्मल सिंह को सम्मानित किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent