11 बदमाश छ: माह के लिये किये गये जिला बदर, आस-पास भी दिखे तो होगी कार्यवाही

11 बदमाश छ: माह के लिये किये गये जिला बदर, आस-पास भी दिखे तो होगी कार्यवाही

रविन्द्र शर्मा एडवोकेट
फिरोजाबाद। जनपद अपराधियों पर डीएम और एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले भर के 11 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। इन दिनों यदि इनमें से कोई भी अपराधी जिले के आस-पास नजर आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर यह कदम उठाए गए हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि ऐसे अपराधी जो अपराध करने के आदती हैं, उन पर यह कठोर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पहले इन अपराधियों को सुधरने का मौका दिया गया था लेकिन इनके द्वारा जान बूझकर अपराध की ओर कदम बढ़ाए गए और अपने में कोई सुधार नहीं किया। उनकी इस आदत को देखते हुए उन्हें जिला बदर करने का निर्णय लिया गया है, जिससे जिले भर में कानून व्यवस्था बनी रहे और शांति बनी रहे।

इन अपराधियों को किया गया जिला बदर
उमेश पुत्र शिवराज उर्फ पप्पू निवासी ग्राम आटेपुर थाना नगला खंगर, हेतराम पुत्र टीकाराम निवासी खैय्यातान थाना खैरगढ़, रघुराज सिंह उर्फ बल्लन पुत्र ओसपाल निवासी गढी लोकी थाना नारखी, जितेन्द्र कुमार पुत्र रघुराज सिंह निवासी गढ़ी लोकी थाना नारखी, सुरजन उर्फ सूरज पुत्र जगदीश निवासी निहालपुर थाना मक्खनपुर, राजेश पुत्र धीरी सिंह निवासी सोरारा थाना नसीरपुर, सनी उर्फ शुभम पुत्र हरी प्रसाद निवासी मो0 खेडा थाना उत्तर, मलखान सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी पैढत थाना एका, योगेन्द्र उर्फ चुनमुन पुत्र बैनी राम निवासी मेवली थाना नसीरपुर, छोटे लाल पुत्र सोने लाल निवासी लखनई थाना नसीरपुर और लोकेश सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी गली नं 9 आदर्श नगर थाना शिकोहाबाद हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent