अखड़ो घाट, रामेश्वर मंदिर व त्रिलोचन महादेव मंदिर पर पक्के घाट बनावने की मांग
तेजस टूडे सं.
बीके सिंह
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश नारायण राय ने विधानसभा क्षेत्र के देवस्थलों के पक्के घाटों के निर्माण हेतु पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर पक्के घाट बनाने की मंगल किया। जफराबाद क्षेत्र के महत्वपूर्ण देवस्थल के घाटों में अखड़ो घाट जमैथा, रामेश्वरम मंदिर का राजेपुर घाट व त्रिलोचन महादेव मंदिर पर पक्के घाट के निर्माण कराने के लिये जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को पत्र लिखा। इस बाबत श्री राय ने बताया कि उक्त देवस्थलों पर हमेशा श्रद्धालुओं का आना रहता है। पहले भी इन प्रमुख देवस्थलों पर विकास कार्य कराये गये हैं। अब वहां पक्के घाट के निर्माण की मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार उनसे की जा रही जिसको ध्यान में रखते हुए पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर मांग किया गया है। उन्होंने कहा कि पक्के घाट बनने से उक्त देवस्थलों की सुंदरता और बढ़ेगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।