भक्तों ने नव्य, भव्य, दिव्य रूप से किया मां विंध्यवासिनी का सोलहों श्रृंगार
मन्दिर के महंत ने मां की उतारी आरती, दर्शन के लिये खोल दिये गये कपाट
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी/बीके सिंह
वाराणसी। जंसा थाने के समीप श्री आदि शक्ति लोक कल्याणकारी समिति बसंतपुर की ओर से दिव्य देवी दरबार आश्रम में स्थापित मां विंध्यवासिनी की मूर्ति का नव्य, भव्य, दिव्य रूप से सोलहों श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद मंदिर के महंत स्वामी जगदीश्वरानंद महाराज के साथ पुजारियों ने मां की आरती उतारी। महंत ने बताया कि मां विंध्यवासिनी अपने भक्तों के कल्याण के लिये प्रत्येक दिन चार रूपों में दर्शन देती हैं। जीवन के 4 पुरुषार्थ अर्थ धर्म काम एवं मोक्ष प्रदान करने वाली आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी की 4 स्वरूपों मे आरती होगी।प्रत्येक अवस्था में मां का स्वरूप बदल जाता है। मंदिर में विंध्यवासिनी की प्रार्थना की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मां विंध्यवासिनी के साथ मंदिर को भी अद्भुत अलौकिक तरीके से श्रृंगार किया गया। विंध्यवासिनी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया तो वहीं बिजली एवं रंग बिरंगी फूलों की की चकाचौंध से मंदिर को नया रुप दिया गया है।
महंत जी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी के आंगन तक पहुंचने के लिए दो तरफ से सीढ़ियां बनी हैं। पूरब दिशा में गणेश द्वार से प्रवेश करने वाले भक्त मां की अद्भुत छवि का दर्शन कर उत्तर द्वार से निकल जायेगे। मां विंध्यवासिनी के दरबार में चारों तरफ से पताका दर्शन होगा। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर मंदिर स्थापित की गई है, उस जमीन को बसंतपुर निवासी पूर्व ग्राम प्रधान एवं अधिवक्ता स्व. रविशंकर लाल द्वारा दान की गई है।
इस अवसर पर मुख्य यजमान नागेश पांडेय, रमेश उपाध्याय, बाबा रामदास, गुलाब सिंह, प्रमोद सिंह, सुनीता पांडेय, सुनीता उपाध्याय, नेहा पांडेय, रानी पांडेय, बनारसी उपाध्याय, राजेश जायसवाल, सत्यम जायसवाल, निर्मला श्रीवास्तव, अंजू सिंह, नेहा उपाध्याय, आसमा श्रीवास्तव, आस्था पांडेय, पूर्णिमा सिंह, उदय शंकर सिंह, आशीष दुबे, रमेश पांडेय, रीता पांडेय, भोला पांडेय, अजय सिंह, विनोद सिंह, अनिल सिंह, प्रियंका सिंह, मेनका तिवारी, सुनील सिंह, रमाकांत मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।