युवक ने फांसी लगाकर दी जान
रणजीत सिंह
उरई, जालौन। नगर कोतवाली अंतर्गत ग्राम रगेदा में एक युवक ने फांसी लगा ली। परिजन उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे कानपुर रिफर कर दिया गया पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनगर निवासी विवेक यादव (38 वर्ष) काफी समय से उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रगेदा में अपनी पत्नी ममता और दो बच्चों के साथ रह रहा था।
यहां वह वकालत के साथ साथ प्रापर्टी का भी काम कर रहा था। मंगलवार रात उसने घर के ही एक हिस्से में रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब पत्नी ममता की नजर उस पर गई तो उसने परिवार के लोगों को बुलाया तब परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां हालत नाजुक होने पर विवेक को कानपुर रिफर कर दिया गया।
परिवार के लोग विवेक को कानपुर ले जा रहे थे पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई विनय ने बताया कि किसी बात को लेकर उसका घर में झगड़ा हुआ था।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।