नववर्ष के जश्न में पहाड़ियों पर जुटते है युवा वर्ग

नववर्ष के जश्न में पहाड़ियों पर जुटते है युवा वर्ग

उदय कुमार
हिसुआ, नवादा (बिहार)। नए साल के आगमन को लेकर होने वाले जश्न एवं पार्टी के लिए हिसुआ के युवा तैयार हैं। हिसुआ प्रखण्ड क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं, जहां पहाड़ी का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है। मंझवे, तुंगी, लटावर, रेपुरा, कैथिर, बढ़ौना आदि गांव के लोग अपने क्षेत्र में रहे पहाड़ी के आसपास ही पार्टी करने एवं जश्न मनाने निकल जाते हैं।

हिसुआ में पार्टी करने के लिए ई-किसान भवन के आसपास का क्षेत्र युवाओं को खूब भांता है। वहीं एनएच 82 पर अमरपुर के समीप बन रहे बुद्ध भगवान की मंदिर भी लोगों को खूब लुभा रहा है। हालांकि यह अभी निर्माणाधीन है एवं कुछ दिन पूर्व तक इसमें प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं थी। अब नए वर्ष के लिए इसे खोला जाएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

स्थिति कुछ भी युवा जश्न करने की सोच अभी से ही रखे हुए हैं। कुछ का राजगीर तो कुछ का बोधगया जाने की भी योजना है। बता दें कि नए साल के जश्न के लिए लोग मांस सहित दूध-पनीर की भी जम कर खरीददारी करते हैं। नए साल की पार्टी के लिए लोग मीट एवं मुर्गा खाना पसंद करते हैं। मुर्गा व्यवसायी मो. गुड्डू ने बताया कि एडवांस आर्डर तो नहीं मिला है पर आम दिनों के तुलना में ज्यादा बिक्री का अनुमान है।

मीट व्यवसायी मो. सगीर, मो. आलम आदि ने बताया कि एडवांस आर्डर भी आना शुरू हो गया है। मीट के लिए अभी से ही बकरे खरीद कर रख लिए हैं। वहीं सुधा काउंटर संचालक टुन्नी सिंह, सुबोध पांडेय आदि ने बताया कि शाकाहारी पसन्द करने वाले लोग आज ही पनीर एवं दूध लाने को कह दिए हैं। सामान्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुना ज्यादा बिक्री की संभावना है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent