लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में और उत्तर प्रदेश के बाहर लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है। योगी सरकार ने प्रदेश के बाहर फंसे लोगों और प्रदेश में दूसरे प्रदेशों के फंसे लोगों के लिए वेब पोर्टल जनसुनवाई लॉन्च किया है जिस पर रजिस्ट्रेशन कराकर लोग अपने घर जा सकते हैं।
वेब पोर्टल की जानकारी यूपी ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके दी है। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे मोबाइल नंबर, ओटीपी और ईमेल आईडी की जानकारी मांगी जाएगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पांच मई से शुरू हो गई है। इसके अलावा आपको यह भी बताना होगा कि आप कहीं बीमार तो नहीं हैं या फिर आपको पहले क्वारंटीन तो नहीं किया गया है।
बता दें कि केंद्र सरकार के सुझाव के बाद सभी राज्य प्रदेश अपने-अपने कामगारों को वापस बुलाने के लिए इंतजाम कर रहे हैं। लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय भी राज्य सरकार की मदद कर रहा है। कुछ लोगों को बस के जरिए और कुछ लोगों को रेल के जरिए उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है। वहां पहुंचने के बाद सभी लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है और फिर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है। यदि आप उत्तर प्रदेश से बाहर कहीं फंसे हैं अथवा आप अन्य किसी राज्य के निवासी हैं और उत्तर प्रदेश में फंसे हैं,लिंक पर पंजीकरण करे।
अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश में आने के लिए लिंक
https://t.co/dg4sz69xct
उत्तर प्रदेश से बाहर अन्य राज्य में जाने के लिए लिंक
https://t.co/KYBu2za44D
आप उत्तर प्रदेश से बाहर किसी राज्य में अथवा उत्तर प्रदेश में फंसे हैं ? नीचे दिए गए लिंक पर पंजीकरण करें।
उत्तर प्रदेश में आने के लिए लिंक-https://t.co/oaFXRL1KuAउत्तर प्रदेश से जाने के लिए लिंक-https://t.co/Vs4YAg6ylE@dgpup @112UttarPradesh @HomeDepttUP @AmarUjalaNews pic.twitter.com/fjPm2yhswm
— UP Traffic Police (@uptrafficpolice) May 5, 2020