युवा समाजसेवी आशीष साहू ने वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन | #TEJASTODAY

जौनपुर। नगर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में युवा समाजसेवी आशीष साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर फल व मिठाई व मास्क सेनेटाइजर वितरित किया। इस मौके पर युवा समाजसेवी आशीष साहू ने कहा कि बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगता है। इसलिए हम सबको खुशी के मौके पर उनके पास जाकर अपनी खुशी सांझा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। बुजुर्ग लोगों ने अपना आशीर्वाद देते हुए आशीष साहू जी की दीर्घायु व उन्नति के लिए प्रार्थना किया। उन्होंने कहा कि मुझे वृद्धाश्रम में आकर और यहां पर अपनी खुशी उनसे सांझा करने में अत्यंत सुकून और खुशी मिली। इस मौके पर विष्णु गोस्वामी, शुभम गोस्वामी, जतिन अग्रहरि, अभीनव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

विपिन सैनी

जौनपुर। नगर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में युवा समाजसेवी आशीष साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर फल व मिठाई व मास्क सेनेटाइजर वितरित किया।
इस मौके पर युवा समाजसेवी आशीष साहू ने कहा कि बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगता है।

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में बाउंड्री बनाने की बात को लेकर बुधवार को जमकर मारपीट हो गई, जिसमें टीवी पत्रकार समेत कुल पांच लोगों को चोट आ गयी। गांव के रहने वाले शशीधर मिश्रा और भोला मिश्रा से जमीनी विवाद चल रहा था गांव की पंचायत के बाद शशिधर मिश्रा के परिजन बाउंड्री बनवाने ले तभी भोला मिश्रा के परिजनों ने रोक दिया। इसी बात के चलते मारपीट शुरू हो गई। जिसमे एक पक्ष से श्रीधर मिश्रा 63 और टीवी पत्रकार राजन मिश्रा 34 और गुंजन मिश्रा 28 घायल हो गए, वही दूसरे पक्ष से भोला मिश्रा 50 और नयनसंड गांव निवासी सुद्दन सरोज 51 घायल हो गए। घायलो का इलाज सामुदायिक केंद्र चोरसंड पर कराया गया जहां चिकित्सकों ने श्रीधर मिश्रा की हालात गम्भीर देखते हुए सदर रेफर कर दिया गया। एसओ रामप्रवेश कुशवाहा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

इसलिए हम सबको खुशी के मौके पर उनके पास जाकर अपनी खुशी सांझा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। बुजुर्ग लोगों ने अपना आशीर्वाद देते हुए आशीष साहू जी की दीर्घायु व उन्नति के लिए प्रार्थना किया।

Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139

उन्होंने कहा कि मुझे वृद्धाश्रम में आकर और यहां पर अपनी खुशी उनसे सांझा करने में अत्यंत सुकून और खुशी मिली। इस मौके पर विष्णु गोस्वामी, शुभम गोस्वामी, जतिन अग्रहरि, अभीनव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन गांव निवासी इंद्र कुमार (50) पुत्र मुन्नी लाल मंगलवार की शाम नगर से दवा लेकर बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था खुटहन रोड स्थित कटहिया पुल समीप बाइक अनियंत्रित हो कर पलटने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्वजनो ने उपचार के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सा लय में भर्ती। वही क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी मंगलवार की शाम मनीषा (28) पत्नी प्रदिप अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी। बडागांव समीप खड्ढे में बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर मौजूद स्वजनों ने उपचार के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जौनपुर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा है कि चीन जिस तरीके से हमारे देश के साथ गद्दारी कर रहा है। वह हम सभी देशवासियों के लिए बहुत घातक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने अपील किया कि सभी लोगों को चीन की गद्दारी के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। अगर हमारे देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा मिले तो देश का पैसा देश में रहेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। हम चीन की वस्तुओं पर निर्भर नहीं रहे। अपने देश में बनी वस्तुओं के इस्तेमाल की आदत डालें। एक छोटी सी शुरुआत तो करें, हमें कामयाबी जरूर मिलेगी। इसलिए हम इस रक्षाबंधन पर सभी से अपील करते हैं कि अपने देश में बनी राखी धागे का इस्तेमाल करें। हमें गम्भीरतापूर्वक सोचकर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिये। सिरकोनी, जौनपुर। विकास खंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र सुरहुरपुर में बुधवार को गर्भवती महिलाओं को सीडीपीओ सिरकोनी मनोज कुमार वर्मा ने खुद पोषाहार का वितरण किया। श्री वर्मा ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धातरी महिलाओं को भी पोषाहार वितरित किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कुपोषित बच्चों में पोषण स्तर को वृद्धि करना तथा रोगों से लड़ने की छमता बढाना है। पोषाहार वितरण करते समय सामाजिक दूरी का पालन किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर रहने, मास्क लगाकर रहने, बार बार हाथ धोने के बारे में जानकारी दी गई।गर्भवती महिलाओं को हरे पत्ते दार सब्जियां खाने का परामर्श दिया गया। किशोरियों को आयरन की गोली खाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि आज कोरोना से डरने नही बल्कि उससे बचने तथा लड़ने की जरूरत है। लोग अनावश्यक काम से घर से बाहर न निकले। धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में बाउंड्री बनाने की बात को लेकर बुधवार को जमकर मारपीट हो गई, जिसमें टीवी पत्रकार समेत कुल पांच लोगों को चोट आ गयी। गांव के रहने वाले शशीधर मिश्रा और भोला मिश्रा से जमीनी विवाद चल रहा था गांव की पंचायत के बाद शशिधर मिश्रा के परिजन बाउंड्री बनवाने ले तभी भोला मिश्रा के परिजनों ने रोक दिया। इसी बात के चलते मारपीट शुरू हो गई। जिसमे एक पक्ष से श्रीधर मिश्रा 63 और टीवी पत्रकार राजन मिश्रा 34 और गुंजन मिश्रा 28 घायल हो गए, वही दूसरे पक्ष से भोला मिश्रा 50 और नयनसंड गांव निवासी सुद्दन सरोज 51 घायल हो गए। घायलो का इलाज सामुदायिक केंद्र चोरसंड पर कराया गया जहां चिकित्सकों ने श्रीधर मिश्रा की हालात गम्भीर देखते हुए सदर रेफर कर दिया गया। एसओ रामप्रवेश कुशवाहा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Previous articleमड़ियाहूं के 8 पुलिसकर्मी ​पाए गए कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY
Next articleभामासपा के केन्द्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न | #TEJASTODAY