ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के महिला मॉडल्स को मिला नारी गौरव सम्मान

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के महिला मॉडल्स को मिला नारी गौरव सम्मान

नई दिल्ली। पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन (दिल्ली), एम्पोवेरेड विमेंस फोरम इंडिया व सहयोगी संस्था एकता फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के मैजेस्टिक क्राउन बैंक्वेट में 16वें राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि बीजेपी दिल्ली के उपाध्यक्ष राजन तिवारी, सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्टर जुनैद हुसैन खान, रोंने शाह, एकता फाऊंडेशन की डायरेक्टर किरन सिंह सहित अन्य रहे। मंच का संचालन स्मृति महाजन व शिल्पी बहादुर ने किया।

संस्था द्वारा राष्ट्र रतन अवार्ड, राष्ट्र गौरव अवार्ड, नारी गौरव सम्मान, ग्लोबल वीमेन पॉवर अवार्ड, प्राइड ऑफ़ भारत के लिए नॉमिनेशन पूरे इंडिया से मंगवाये गये 51 प्रोफाइल को संस्था द्वारा सिलेक्ट कर सम्मानित किया गया। बता दें कि पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है, संस्था द्वारा ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की लक्ष्मी, मुफ्लिहा और पूनम सिंह को नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में वाक फॉर कॉज व कल्चरल शो का भी शानदार आयोजन हुआ जहां स्पेशल बच्चों द्वारा रैंप वाक एवं आमिर सिद्दीकी की संस्था वर्ल्ड एवं लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स से समान्नित ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के विशेष मॉडल्स लक्ष्मी, मुफ्लिहा और पूनम सिंह द्वारा फैशन शो भी किया गया।

पूनम (बिहार प्रदेश अध्यक्ष ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) का कहना है कि अपनी शारीरिक अक्षमताओं को नज़र नदाज़ करके कठोर से कठोर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स रेट्रोफिटेड स्कूटी से लगभग भारत के पंद्रह राज्यों में जागरूकता राइड ब्लड डोनेशन, विश्व शांति, शिक्षा, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगों का अधिकार इत्यादि के लिए कर चुका है।
अंत में आयोजक डॉ मनोज पुरवार व डॉ अनिता पुरवार ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी अतिथियों व समस्त मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent