विद्युत जामवाल चले हॉलीवुड, जानिए क्यों?

विद्युत जामवाल चले हॉलीवुड, जानिए क्यों?

हिंदी सिनेमा में एक्शन फिल्मों के लिए जिस सितारे का नाम सबसे ज्यादा मशहूर रहा है, वह हैं अभिनेता अक्षय कुमार। लेकिन, हिंदी सिनेमा के जिस एक्शन सितारे का डंका अब हॉलीवुड तक बजने जा रहा है, उसका नाम है, विद्युत जामवाल। फिल्म ‘मॉन्स्टर हंटर’ की रिलीज के समय ‘अमर उजाला’ से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए इसके हीरो टोनी जा ने विद्युत जामवाल संग जोड़ी बनाने की जो इच्छा जाहिर की थी, वह जल्द पूरी होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि हॉलीवुड में टोनी जा का काम देखने वाली एजेंसी ने ही अब विद्युत जामवाल को भी साइन कर लिया है।

द्वारचार की रस्म के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को काले चश्मे में देखा तो किया शादी से इनकार, जानिए क्या है मामला

टोनी जा की जोड़ी बनाने की इच्छा
विद्युत जामवाल ने अपना करियर दक्षिण भारतीय फिल्मों में विलेन के गुर्गे के तौर पर शुरू किया और फिर वहां वह फिल्मों में मेन विलेन भी बने। टोनी जा ने उनको लेकर जो कहा, इसका पता ‘अमर उजाला’ के जरिये चलने पर विद्युत ने इस बात पर खुशी जाहिर की थी कि टोनी जैसे मशहूर एक्शन सितारे ने उनका काम नोटिस किया।

नजूल भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण का आदेश पारित

विद्युत के एक्शन की तारीफ
विद्युत जामवाल के बारे में चर्चा चलने पर टोनी जा कहते हैं, ‘मैं तो उनके एक्शन दृश्यों का दीवाना हूं। मैंने उनका नाम भी सुना है और उनका एक्शन भी देखा है। मैं तो आशा करता हूं कि किसी दिन हम दोनों साथ काम कर सकें।’ ये बात टोनी जा ने उसी इंटरव्यू के दौरान ‘अमर उजाला’ से कही थी जिसमें उन्होंने किसी फिल्म में हनुमान का किरदार करने की इच्छा भी जाहिर की थी।

नर्सिंग संचालक से मांगी गई रंगदारी, न देने पर किया ऐसा

वंडर स्ट्रीट के नए वंडर ब्वॉय
टोनी जा की तरह ही विद्युत जामवाल ने भी अपना नाम बड़े परदे पर धीरे धीरे जमाया है। उनकी ‘कमांडो’ सीरीज की फिल्मों के अलावा फिल्म ‘जंगली’ ने भी उनकी तरफ विश्व सिनेमा का ध्यान आकर्षित किया। इन फिल्मों की शोहरत हॉलीवुड तक पहुंची तो अमेरिकी मैनेजमेंट व प्रोडक्शन कंपनी वंडर स्ट्रीट ने विद्युत जामवाल से साल की शुरुआत में ही संपर्क किया। ये बातचीत कई दौर की वार्ता के बाद अब फाइनल हो चुकी है और ‘अमर उजाला’ के पास पक्की जानकारी है कि वंडर स्ट्रीट ने विद्युत जामवाल को अपने टैलेंट के तौर पर साइन कर लिया है।

नशीले पाउडर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

एक्शन हीरो फिल्म्स की स्थापना
खास बात यहां ये भी नोट करने लायक है कि ये डील फाइनल करने से ठीक पहले विद्युत जामवाल ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है। एक्शन हीरो फिल्म्स नाम की इस कंपनी के तहत विद्युत जामवाल की योजना अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हिंदी एक्शन फिल्में बनाने की है। इसी योजना के तहत वह वंडर स्ट्रीट से जुड़े हैं। वंडर स्ट्रीट ही अब विदेशी फिल्म कंपनियों में उनका प्रतिनिधित्व करेगी। वंडर स्ट्रीट कंपनी को क्रिस्टीन होल्डर व मार्क होल्डर संचालित करते हैं। उनके मुताबिक अब समय आ गया है जब विद्युत जामवाल की अद्भुत प्रतिभा को दुनिया के बाकी देशों के सिनेदर्शक भी पहचानें। वंडर स्ट्रीट ही थाइलैंड के एक्शन स्टार टोनी जा का काम भी देखती है। उम्मीद की जा रही है कि वंडर स्ट्रीट जल्द ही टोनी जा और विद्युत जामवाल को एक साथ कैमरे के सामने लाने में कामयाब रहेगी।

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या के घर पहुंचे सीएम योगी, जानिए क्या है मामला

टोनी जा से एक्सक्लूसिव बातचीत
‘अमर उजाला’ से इसी साल की शुरूआत में बातें करते हुए टोनी जा ने भी भारतीय सिनेमा से अपने लगाव का खुलासा किया था। उनके मुताबिक, ‘भारतीय सिनेमा मुझे बहुत पसंद है। मुझे ‘बाहुबली’ फिल्म बहुत अच्छी लगी। मैं जब भी मौका मिलता है, भारतीय सिनेमा देखता हूं। मुझे वहां के अभिनेता भी बहुत अच्छे लगते हैं, खासतौर से शाहरुख खान और आमिर खान।’ भारत में पौराणिक कथाओं पर फिल्में बनने के चलन की वापसी पर चर्चा के क्रम में टोनी जा ने कहा, ‘मुझे किसी पौराणिक गाथा के दानव से भिड़ना हो तो मैं तो उसी युग के किसी सुपरहीरो जैसा ही बनना चाहूंगा। मैं हनुमान बनना चाहूंगा। मैं हनुमान बनकर इन सारे दानवों को हरा सकता हूं। सच कहूं, तो मुझे हनुमान से प्यार भी बहुत है। वह शक्तिशाली होने के साथ साथ बुद्धिमान भी हैं और शक्ति का सही प्रयोग करने का संयम भी रखते हैं। हनुमान मेरे पसंदीदा पौराणिक चरित्र रहे हैं।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent