आगजनी के आरोपितों को न्यायालय ले जा रही पुलिस टीम पर हमला, दो आरोपित फरार

आगजनी के आरोपितों को न्यायालय ले जा रही पुलिस टीम पर हमला, दो आरोपित फरार

भिंड़ (पीएमए)। आगजनी की वारदात के आरोपितों को न्यायालय में पेश करने जा रही पुलिस टीम पर आरोपितों के स्वजन ने हमला कर दिया। स्वजन बाइकों और वैन में सवार होकर आए थे। वैन अड़ाकर पुलिस जीप को रोका गया। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर तीन आरोपितों को फरार करवाया गया। वारदात अमायन थाना पुलिस के साथ मंगलवार दोपहर बाद हुई है। वारदात की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल को आरोपितों की खोजबीन में लगाया गया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया है, लेकिन दो आरोपित फरार हैं। हमला करने वाले भी पकड़ में नहीं आए हैं।

विद्युत जामवाल चले हॉलीवुड, जानिए क्यों?

अमायन थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने बताया एक माह पहले पड़ोसी के साथ मारपीट करने और आगजनी करने के आरोपित भानु खटीक, बलराम खटीक और रामलखन खटीक को गिरफ्तार किया गया था। तीनों को पुलिस जवान सरकारी जीप से मंगलवार दोपहर में न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रहे थे। मेहगांव-अमायन मार्ग पर तिवरिया पुरा के पास अचानक से वैन आकर पुलिस वाहन के सामने रुकी। वाहन में बैठे पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले बाइकें आकर रुक गईं। वैन और बाइक से आए लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया।

द्वारचार की रस्म के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को काले चश्मे में देखा तो किया शादी से इनकार, जानिए क्या है मामला

पुलिस जवानों से मारपीट कर हमलावर अपने साथ भानु, बलराम और रामलखन खटीक को छुड़ा ले गए। हमले में अमायन थाने के तीन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हैं। पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी को सूचना दी। इसके बाद आला पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस कस्टडी से फरार आरोपितों और हमलावरों की तलाश में भारी पुलिस बल को लगाया गया है। देर रात पुलिस ने कस्टडी से फरार हुए आरोपित बलराम का दबोच लिया है, लेकिन बाकी दो आरोपित और हमलावरों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent