एरियर के नाम धन लेते वित्त लेखा विभाग के कर्मी का वीडियो वायरल

एरियर के नाम धन लेते वित्त लेखा विभाग के कर्मी का वीडियो वायरल

चुन्नन खां
पीलीभीत। एरियर निकलवाने के नाम पर बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखा विभाग के एक कर्मचारी का रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) बरेली के मंडल कोर्डिनेटर ने डीएम को पत्र भेजकर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है। साथ ही फंड और एरियर भुगतान सुविधाजनक तौर पर दिलाने की मांग की। बीएसए कार्यालय परिसर में ही प्रथम तल पर बना बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय सुर्खियों में है। बीते दिनों शिक्षकों पर मुकदमा आदि के घटनाक्रम चर्चा में रहे ही हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी का अन्यत्र तबादला होने के बाद माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी अब कामकाम देख रहे हैं। अब ताजा मामला सामने आया है।

Video of the employee of Finance Accounts Department taking money in the name of arrears goes viral

अमरिया ब्लाक के प्रावि मुगलाखेड़ा में प्रधानाध्यापक का स्वर्गवास 3 वर्ष पहले हो गया था। पर उनके फंड की धनराशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ जबकि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से लगातार परिजन संपर्क करते रहे। उच्च प्रावि तिरकुनिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मी हरपाल सिंह का 8 महीने का अवशेष एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। एरियर समेत अन्य फंड निकलवाने के नाम पर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसमें रुपये कम और अधिक होने की चर्चा हो रही है। प्रकरण में यूटा के मंडल कोआर्डिनेटर ने पहले खुद ही भुगतान करने की गुहार लगाई थी।

इसके बाद यूटा के मंडल कोआर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह ने डीएम को पत्र देकर काम के बदले पैसे मांगने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में आरोप लगाया है कि काम होने के बदले कर्मी ने सात हजार रुपये मांगे। धनराशि देने में असमर्थता व्यक्त करने पर काम करने से मना कर दिया गया परंतु बाद में 6 हजार रुपये पर मामला बन गया और इसका वीडियो वायरल हो गया है।

कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्यवाहीः बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रकेश सिंह का कहना है कि काम के बदले धनराशि लेने का वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है। वित्त एवं लेखा विभाग के कर्मी पर एक्शन होगा। अभी मैं बाहर हूं। आने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent