शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट की घटनाओं का हुआ खुलासा

शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट की घटनाओं का हुआ खुलासा

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। सर्विलांस व सतरिख पुलिस टीम द्वारा जनपद गोंडा निवासी शातिर अभियुक्त अमर सिंह पुत्र फूल सिंह को नानमऊ बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से कुल 65000/-रुपये वा एक मोबाइल बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इनका एक टप्पेबाजी का गिरोह है जिसमें मुख्य रुप से अमर एवं इसके अन्य साथी दिलीप कुमार पुत्र विनोद कुमार, दिनेश पुत्र सूरज लाल व राजेश कुमार पुत्र जुगुल दत्त सक्रिय सदस्य है। अभियुक्त जनपद लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, गोण्डा, बहराईच, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज व अन्य जनपदों में बैंक के आस-पास रेकी कर टप्पेबाजी की घटनाएं करते हैं।

अभियुक्त अमर ने बताया कि उसका काम रेकी करने का है, क्योंकि दाहिना पैर कमजोर है, इसलिए दौड़ भाग नहीं कर सकता। इसे बैंक के अन्दर रेकी कर सरल टारगेट चिन्हित करना और बाहर आकर अपने गिरोह के अन्य साथियो को इंगित कर देना होता है। इसके बाद उसके साथी चिन्हित टारगेट का पीछा करते हैं और मौका पाकर निर्गत रुपयों को मोटर साइकिल या साइकिल से जा रहे व्यक्तियों से छीन कर मौके से फरार हो जाते है।

इनके द्वारा सवारी गाड़ियों में सरल टारगेट को चिन्हित करना और उनके बैग से मौका पाकर रुपये व जेवरात निकालने का कार्य भी किया जाता है। चोरी किये गये जेवरात को नेपाल जाकर ग्राहक को बेच देते है। गिरोह के सदस्य पूर्व में कई बार जेल जा चुके है। अभियुक्त द्वारा फरवरी माह में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंण्डिया नाका सतरिख में एक बुजुर्ग व्यक्ति को टारगेट किया गया था जो बैंक से रुपये निकालकर साइकिल से हैंदरगढ़ की ओर निकला जिसे डिस्कवर गाड़ी से पीछा किया तथा मौका पाकर रूपयों की टप्पेबाजी किया था।

इस घटना के लगभग 12-13 दिन बाद सफदरगंज क्षेत्र में एक महिला को अपने बैग में जेवरात रखते हुए देखा था जिसकी टप्पेबाजी करने के लिए सवारी के रुप में ईको वैन सवारी गाडी में बैठे तथा मौका पाकर उस महिला के बैग से सारे जेवरात निकालकर बैग के चैन में फेविकोल डालकर चौपुला तिराहे के पास उतर गये थे। थाना फतेहपुर में यूनियन बैंक से पैसे निकालकर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जा रहा था जो रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी करके सामान लेने लगा तभी अभियुक्त ने मिलकर रूपयों की टप्पेबाजी किया था। इसी तरह से थाना राम सनेही घाट के कस्बा सुमेरगंज में स्थित स्टेट बैक ऑफ इण्डिया से एक व्यक्ति ने रूपये निकालकर अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखा था जिसकी रेकी कर मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए मौका पाकर उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिग्गी से रूपये चोरी किये गए थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent