बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। तहसील उतरौला क्षेत्र के महदेइया बाजार निवासी बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक को मारुति ने टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो बच्चों मामूली चोटें आयीं।

घायल युवक अनवर अली (28) पुत्र स्वर्गीय अकबर अली निवासी महदेइया बाजार को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल जिला गोण्डा ले जाया गया। अस्पताल में पहुंचते ही युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर वालों एवं क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।

आपको बताते चलें कि उक्त घटना तहसील उतरौला क्षेत्र के उतरौला गोण्डा मार्ग पर इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास की है। महदेइया बाजार निवासी अनवर अली पुत्र अकबर अली थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर अपने बच्चों असद और समद को पास के ही निजी स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहे थे।

तभी तेज रफ़्तार वाहन संख्या यूपी 32-एफआर 1543 नम्बर की मारुति कार ने टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व बच्चों को मामूली चोटें आई। मौके पर महदेइया चौकी के पुलिसकर्मियों ने वाहन को अपने कब्जे ले लिया और घायल युवक को उपचार हेतु निजी वाहन से गोण्डा ले जाया गया।

अस्पताल में पहुंचते ही युवक की मौत हो गई। थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने घटनास्थल का जायजा लिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया एवं आगे विधिक कार्यवाही के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान बनगवा सद्दाम हुसैन, किसान यूनियन जिला अध्यक्ष खलील शाह, युवा समाजवादी नेता अख्तर अली, निसार अहमद, राजन गुप्ता, पीयुष गुप्ता, गुलाम नबी कुरैशी आदि लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent