Jaunpur News : दो दिवसीय समर कैम्प ‘परिवर्तन 3.0’ का हुआ समापन
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय समर कैंप “परिवर्तन 3.0” का समापन हो गया। समापन समारोह में समर कैंप के दौरान उत्कृष्ट प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक शालिनी बर्मन और मोनिका सेठ ने समर कैंप के दौरान बच्चों के सोचने के नजरिए को बेहतर बनाने और उनके व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास किया।
संस्थाध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि ने बताया कि समर कैंप में नगर के कुल 62 बच्चों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रशासनिक अधिकारी अतुल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुधाकर मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र दुबे मौजूद रहे। सभी ने प्रशिक्षकों की तारीफ की और बच्चों को समर कैंप के दौरान मिले सबक को आत्मसात करने और खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ सेठ ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, दीपक जायसवाल, आशीष जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, आशीष जायसवाल, निर्भय जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, सचिव वीरेंद्र जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक कार्तिक अग्रहरि, आशीष सोनी, उज्जवल सेठ, अश्विनी यादव, बालाजी राव, आशीष प्रीतम, दीपक सिंह, देवी प्रसाद चौरसिया, दीपा सेठ, रागिनी जायसवाल सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।