Jaunpur News : अधिवक्ता के घर चोरी की सूचना पर पहुंचीं कानपुर की मेयर एवं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष
अमित शुक्ला
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थानान्तर्गत पाण्डेयपुर गांव निवासी विवेक मिश्रा एडवोकेट के घर पर बीते दिनों बदमाशों द्वारा धावा बोलकर लाखों की नकदी पर और सोना चांदी पर हाथ सफा कर दिया गया था। अधिवक्ता के घर चोरी की सूचना मिलने पर गुरुवार को दिन में कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय गाँव में पहुँचकर पीड़ित अधिवक्ता से मिलकर पूरी जानकारी लिया।
इस मौके पर उपस्थित गांव वालों और पीड़ित परिवार ने बताया कि पाण्डेयपुर गाँव में आए दिन चोरों का आतंक मचा रहता है जिस पर महापौर कानपुर प्रमिला पाण्डेय और बार काउन्सिल के उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय ने तत्काल पुलिस अधीक्षक से बात कर पूरी घटना बतायी और गांव में जल्द एक पुलिस चौकी स्थापित करने की बात कही जिससे गांव वालों की सुरक्षा हो सके।
महापौर प्रमिला पाण्डेय और बार काउन्सिल के उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय की बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने 48 घण्टे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा करने का वादा किया और गांव में तत्काल ही एक पुलिस चौकी स्थापित किए जाने और चौकी प्रभारी के साथ आधा दर्जन सिपाहियों की नियुक्ति का आदेश भी जारी किया। महापौर की पहल पर मीठेपार गांव निवासी योगेंद्र मिश्रा ने पुलिस चौकी बनाने के लिए अपनी जमीन भी दे दी।
बताते हैं कि सिकरारा थानान्तर्गत पाण्डेयपुर गाँव में कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय की ससुराल है। ऐसे में आए दिन की चोरी की वारदातों से परेशान लोगों ने कानपुर की महापौर को सूचना देकर पाण्डेयपुर बुलाया और उनसे अपनी परेशानी बतायी जिस पर बार काउन्सिल के उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय और महापौर कानपुर प्रमिला पाण्डेय ने तत्काल पुलिस अधीक्षक से बात करके पाण्डेयपुर गांव में पुलिस चौकी स्थापित करवा दिया। गांव में पुलिस चौकी बन जाने से स्थानीय लोगों ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष और कानपुर की महापौर समेत पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।