प्रसव के दौरान मां-बच्चे की मौत पर हुआ हंगामा

प्रसव के दौरान मां-बच्चे की मौत पर हुआ हंगामा

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया उपचार में लापरवाही का आरोप
अजय जायसवाल
गोरखपुर। खोराबार स्थित बेलवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार बड़ा हंगामा हो गया। यहां प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हो गई। उधर हंगामे के डर की वजह से डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगाकर भाग गए। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं महिला के परिजनों ने पुलिस को लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।

दरअसल खोराबार के गौरीमंगलपुर निवासी अमीरचंद की पत्नी फूलमती देवी बगल के गांव तरकुलही में टिन सेड डालकर परिवार संग रहती हैं। शनिवार की शाम उनकी बहु लाली पत्नी दीपू को प्रसव पीड़ा हुई। उन्हें इलाज के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवार में भर्ती किया गया। रविवार की सुबह मृतका को मरा हुआ नवजात पैदा हुआ। उस समय महिला का स्वास्थ्य ठीक था। लेकिन रविवार की सुबह लगभग 10 बजे स्वास्थ्य केंद्र की आशा अनीता और उर्मिला ने परिजनो से कहा कि महिला गंभीर हो रही है।

इसे रेफर किया जा रहा है, शहर लेकर जाओ। कुछ देर इंतजार करने के बाद परिजन महिला को लेकर शहर ले जाने की बजाय महिला को खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। डॉक्टर ने बताया कि महिला की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर वापस नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवार पहुंच गए और यहां हंगामा शुरू कर दिए। इस दौरान एक घण्टे तक जमकर बेलवार स्वास्थ्य केंद्र पर हंगमा हुआ। परिजन तोड़—फोड़ करने लगे जिसे देख स्वास्थ्य कर्मचारी भाग खड़े हुए। प्रभारी चिकित्साधिकारी खोराबार डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मरीज को स्वास्थ्य केंद्र खोराबार लाया गया था। मैंने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान मरीज के पक्ष का एक व्यक्ति आया और मुझसे अभद्रता करने लगा और हाथापाई पर उतारू हो गया। एम्बुलेंस कर्मियो को मारने के लिए दौड़ा लिया।

बेलवार कि महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री से पूछा तो पता चला कि मरीज के पेट से सड़ा हुआ और मृत बच्चा निकला है। प्रसव के बाद महिला गंभीर हो गई और उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई जबकि खोराबार थाने के SSI संजय सिंह ने कहा कि मृत महिला के परिजनों के तरफ से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent