यूपी बोर्ड परीक्षा वाइस रिकार्ड के साथ सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा वाइस रिकार्ड के साथ सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होगी परीक्षा

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण के साथ बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष-2024 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 9 मार्च को समाप्त होगी। शासन के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण, सूचितापूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा केन्द्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए जनपद में 05 जोन एवं 11 सेक्टर में बाटा गया है।
शासन की मंशानुसार बोर्ड परीक्षा में किसी भी दशा में अनुचित साधन का प्रयोग न हो तथा परीक्षाएं प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आगामी परीक्षाओं के शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु धारा 144 लागू किया जा चुका है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का शस्त्र एवं मोबाईल फोन अथवा ऐसे इलेक्ट्रानिक संयन्त्र जिससे अनुचित साधन प्रयोग की आशंका हो आदि लेकर परीक्षा परिधि में आने की अनुमति न दी जाय। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा फोटो कापी मशीन की दुकान 100 मीटर की परिधी में परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोन मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें तथा परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त आधारभूत सुविधायें उपलब्ध है। जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का प्रभावी संचालन के साथ ही परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि का सतत् मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों के सीलबंद पैकेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर बने स्ट्रांग रूम में स्थापित डबल लॉक की आलमारी में सुरक्षित रखकर सील बन्द करायेंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी लोग सचेत रहकर तन्मयता से ड्यूटी करें। जो बोर्ड के निर्देश हैं, उसी के अनुसार परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उपजिलाधिकारी से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे। डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें। इसके अलावा शौचालय प्रकाश व्यवस्था पेयजल फर्नीचर बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाय।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनील कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस अभिरक्षा में रखवाया जायेगा। इस कार्य हेतु जो भी सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे। उनसे 24 घण्टे प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी जिससे परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्रों की पवित्रता एवं शुचिता बनी रहे। बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपास्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent