कार सवार दो बदमाशों ने हाईस्कूल की छात्रा का दिनदहाड़े किया अपहरण

कार सवार दो बदमाशों ने हाईस्कूल की छात्रा का दिनदहाड़े किया अपहरण

हरचंदपुर पुलिस ने चार बदमाशों को दौड़कर दबोचा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की पढ़ने वाली थी छात्रा
अपहरणकर्ताओं के वाहन से महिला भी घायल, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के पास की है पूरी घटना
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था न्याय ना मिलने से अकुलाते फरियादियों का दृश्य देखकर पूरी तरह से जिसमें गुंडों व दबंगों का साम्राज्य कहा जा सकता है। जिले से तमंचे के दम पर दिन-दहाड़े अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिससे एक बार फिर से जनपद की कानून व्यवस्था सवालों के कठघरे में खड़ी हो चुकी है। बताते चलें की कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा हाईस्कूल का पेपर देकर ई रिक्शा से लौट रही नाबालिक छात्रा का कार सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। दरअसल पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के पास का है। जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बाला में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा कोमल पुत्री सुरजीत उम्र 15 निवासी बरगदहा थाना हरचंदपुर हाईस्कूल का पेपर देने जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर गई थी और पेपर छुटने के बाद वह ई रिक्शा से अपने विद्यालय वापस जा रही थी। तभी ऑटो कार सवार चार बदमाशों ने ई रिक्शा को ओवरटेक करके रोक लिया और असलहे के दम पर जबरदस्ती अपनी कार में बैठा कर भागने लगे। छात्रा को लेकर भागते समय ई-रिक्शा सवार उसकी सहेलियां व कुछ महिलाएं जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी भागते समय अपहरणकर्ताओं ने शोर मचा रही एक महिला को जोरदार टक्कर मारती दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल से अपहरणकर्ताओं का पीछा शुरू कर दिया और कुछ दूर पर जाकर अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपहरण कर्ताओं को धर दबोचा। पकड़े गए अपहरण कर्ताओं में अमन सिंह हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के हन्नी का रहने वाला है कोमल सिंह हरचंदपुर का रहने वाला है और विकास सिंह कंडोरा का रहने वाला है वही दूसरा विकास बराई लालगंज का रहने वाला है। इनके पास से अवैध असलहे व घटना में शामिल कार को बरामद किया है। अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं अपहरणकर्ताओं द्वारा एक्सीडेंट में घायल महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent