भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत दो घायल
चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
तेजस टूडे सं.
बीके सिंह
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें महिला समेत दो घायल हो गये। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के श्रीनाथ व उनके पड़ोसी रामचन्द्र से काफी दिनों से भूमि विवाद चला आ रहा है।
आरोप है कि इसी भूमि विवाद को लेकर रविवार को रामचन्द्र अपने घर के 3 और सदस्यों के साथ श्रीनाथ को गाली-गलौज देते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया। बीच—बचाव करने के लिए आई घर की महिला सुनीता को भी मारपीट दिया। हमले से श्रीनाथ व सुनीता देवी घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घायल श्रीनाथ ने प्राथमिक उपचार के बाद रविवार की रात थाने पर पहुचकर नामजद तहरीर दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले में तहरीर मिलते ही अरविंद कुमार, रामचन्द्र, तारा देवी एवं मनीष के विरिद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दो को हिरासत में लेकर उनका चालान भी कर दिया गया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।