बदायूं में थानेदारों का तबादला

बदायूं में थानेदारों का तबादला

कुंवरगांव व जरीफनगर के प्रभारियों का चार्ज छीना
मूसाझाग के इंस्पेक्टर बने कुंवरगांव के प्रभारी
अंकित सक्सेना
बदायूं। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने थानेदारों के तबादले किए हैं। इसमें दो की थानेदारी छिनी है। ये वह थानेदार हैं जिनमें एक गोवध का वीडियो वायरल होने के मामले को दबाया था जबकि जरीफनगर में भी ट्रिपल मर्डर की घटना में लापरवाही करने वाले इंस्पेक्टर हटाए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने आधी रात बाद जिले के चार थानों व कई चौकी प्रभारियों के दायित्वों में फेरबदल किया। कुंवरगांव थाना प्रभारी विनोद वर्धन को थाने से हटाते हुये एएचटीयू में भेजा। उन पर नवंबर माह में गोकशी की घटना को छिपाने, उसके बाद वीडियो वायरल होने पर उसे मैनेज करने की घटना के बाद एसएसपी ने इसकी शिकायत की गई थी।

इसमें उन्होंने जांच का भरोसा दिया था। तब से ही उनके ऊपर तलवार लटकी हुई थी। उनको हटाने के बाद यहां मूसाझाग थाना इंस्पेक्टर सुरेश गौतम को कुंवरगांव थाने का प्रभार सौंपा है। दातागंज कोतवाली में एसएसआई शिवेंद्र सिंह को मूसाझाग भेजा।

ट्रिपल मर्डर में भी कार्यवाही की गयी
7 दिन पहले जरीफनगर के आरिफपुर भगता नगला गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में फायरिंग हुई जिसमें गोली लगने से पहले तीन लोगों की मौके पर मौत हुई। फिर चौथे घायल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार को हटाते हुये उनके स्थान पर मनोज कुमार वर्मा को नया थाना प्रभारी बनाया है।

अलापुर थाने की ककराला चौकी इंचार्ज रामपाल सिंह को हटाते हुये उन्हें सहसवान भेजा गया। ककराला में हुए बवाल के समय रामपाल यहां पदस्थ थे। इसके अलावा योगेश चौहान बिल्सी से एसएसआई दातागंज, लोकेंद्र कुमार जरीफनगर की नाधा चौकी से अलापुर, भानु प्रताप अलापुर थाने से नाधा चौकी, रामेंद्र सिंह थाना सहसवान से चौकी प्रभारी ककराला का प्रभारी बनाया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent