नगर निकाय चुनाव को लेकर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नगर निकाय चुनाव को लेकर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

10, 11 व 13 मई को विभिन्न मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जनपद में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 पोलिंग पार्टी रवानगी, मतदान व मतगणना के दृष्टिगत जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व यातायात को सुचारु रूप से संचालन करने हेतु 10 मई, 11 मई व 13 मई को समय प्रातः 6 बजे से सांय 18 बजे तक निम्नानुसार रुट डायवर्जन किया गया है। विवरण निम्नवत है।

हर्रा की चुंगी तिराहा, कोट चौराहा से डी0ए0वी0 कालेज की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन काली चौरा तिराहा से एलवल चौकी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। शारदा तिराहा से डी0ए0वी0 कालेज की तरफ आने वाले समस्त प्रकार वाहन रैदोपुर चौराहा से सिविल लाइन मार्ग से अपने गंतव्य को जायेंगे। अग्रसेन तिराहा से काली चौरा तिराहा की तरफ जाने वाले वाहन को गाँधी तिराहा से रैदोपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। बड़ादेव तिराहा से काली चौरा तिराहा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

गोरखपुर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन भारी वाहन (बस, ट्रक, डीसीएम आदि) मुबारकपुर मोड़ थानान्तर्गत जीयनपुर से सठियांव चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। आजमगढ़ से गोरखपुर मार्ग को जाने वाले वाहन भारी वाहन (बस, ट्रक डीसीएम आदि) हाफिजपुर न जाकर नरौली तिराहा, हाइड्रिल चौराहा, बैठौली तिराहा से सठियांव चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

जौनपुर-शाहगंज मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक डीसीएम आदि) फरिहा तिराहा से रानी के सराय होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे। मंदुरी तिराहा से निजामाबाद की तरफ से जाने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक डीसीएम आदि) मंदुरी से भंवरनाथ चौराहा आकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
पल्हना से मेंहनगर तहसील की तरफ जाने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक डीसीएम आदि) पल्हना से ही लालगंज (मसीरपुर मोड़) से फोर लेन होकर अपने गन्तब्य तक जायेंगे। मेंहनगर से तहसील की तरफ जाने वाले वाहन मेंहनगर से खरिहानी होते हुए गन्तब्य को जायेंगे।

भीरा तिराहे से लालगंज कस्बा की तरफ जाने वाले वाहन फोर लेन होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन लालगंज कस्बा की तरफ न जाकर सीधे फोर लेन से ही अपने गंतव्य को जायेंगे।
जौनपुर-शाहगंज मार्ग से आजमगढ़ की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन अमबारी चौराहे से माहुल होकर अपने गंतव्य को जायेंगे तथा आजमगढ़ से जौनपुर-शाहगंज को जाने वाले वाहन उसी मार्ग से अपने अपने गंतव्य को जायेंगे।

उक्त रुट प्लान/डायवर्जन का अनुपालन पोलिंग पार्टी रवाना/मतदान/मतगणना के दिन क्रमशः 10 मई, 11 मई व 13 मई को समय प्रातः 6 बजे से सायं 18.00 बजे तक किया जायेगा। सम्बन्धित थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष अपने थानान्तर्गत रुट डायवर्जन स्थल पर अपने थाना से पर्याप्त पुलिस बल लगाकर डायवर्जन कराना सुनिश्चित करेंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent