व्यापारियों ने की दुकान खोलने की मांग | #TejasToday

व्यापारियों ने की दुकान खोलने की मांग | #TejasToday

बनीडीह प्रधानपति के भाई पर बनवासी युवक ने मारने का लगाया आरोप | #TejasToday

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के निर्देश पर आवश्यक वस्तुओं की दुकान 12 बजे तक खोले जाने पर सुबह से ही पुलिस की बदसलूकी की शिकायत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम से की। व्यापरियों ने एक चर्चित दरोगा की जांच कराकर कार्यवाही की मांग करते हुए निर्धारित समय में सभी दुकान खोले जाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापरियों ने एसडीएम को दिए गए पत्रक में कहा कि लगन का सीजन चल रहा है। जिसे देखते हुए कपड़े, जूते-चप्पल, मिठाई आदि की दुकानें खोलने का आदेश जारी किया जाए। पत्रक में कहा कि मंडल मुख्यालय पर निर्धारित समय तक सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है। उसी तर्ज पर नगर की दुकानों को खोले जाने की अपील की।
व्यापरियों ने एसडीएम को बताया कि आदेश के अनुसार दुकान खोले जाने पर भी सुबह से एक चर्चित दरोगा द्वारा दुकानदारों व खरीदारों को प्रताड़ित किया जाता है। लोगों को मारा पीटा जाता है। व्यापरियों ने उक्त दरोगा की जांच कर कार्यवाही की मांग की।
इस मौके पर संगठन के महामंत्री श्यामजी गुप्ता, नगर अध्यक्ष विनोद अग्रहरी, गुलाम साबिर, कमलेश सेना, नीरज अग्रहरी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent