लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप एवं प्रसार से बचाव के लिये पशुपालक निर्देशों का करें अनुपालन: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप एवं प्रसार से बचाव के लिये पशुपालक निर्देशों का करें अनुपालन: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आर0बी0 सिंह ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज एक विषाणुजनित रोग है। रोग में पशु को तेज बुखार, आंख व नाक से पानी गिरना, पैरों में सूजन, पूरे चपटी गांठ आदि प्रकार के लक्षण पाये जाते है। कभी-कभी संपूर्ण शरीर की चमड़ी विशेष रूप से गर्दन, थूथन, थनों, गुदा व अंडकोष या योनिमुख के बीच के भाग पर गांठो के उभार बन जाते है। कभी भी पूरा शरीर गांठो से ढक जाता है। गम्भीर रूप से प्रभावित जानवरों में नैकोटिव घाव, श्वसन और जठतंत्र में भी विकसित हो जाते है। स्वसन पथ में घाव होने से सांस लेने में कठिनाई होती है, पशुओं का वजन घट जाता है, शरीर कमजोर हो जाता है एवं अत्याधिक कमजोरी से पशु की मृत्यु भी हो सकती है। गाभिन पशुओं में गर्भपात हो सकता है, दुधारु गायों में दुग्ध उत्पादन काफी कम हो जाता है।

उन्होंने कहा कि रोग प्रकोप के समय सावधानी बरतें। क्षेत्र के निकटतम पशु चिकित्साधिकारी को सूचित करें। प्रभावित पशुओं का आवागमन प्रतिबन्धित करें। पशुओं को सदैव साफ पानी पिलायें। पशु के दूध को उबाल कर पियें। पशुओं को मच्छरों मक्खियों, किलनी आदि से बचाने हेतु पशुओं के शरीर पर कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करें। पशुवाड़े और पशु खलिहान की फिनायल/सोडियम हाइपोक्लोराइट इत्यादि का छिड़काव कर उचित कीटाणु शोधन करें। बीमार पशुओं की देखभाल करने वाले व्यक्ति को भी स्वस्थ पशुओं के बाड़े से दूर रहना चाहिए। पहले स्वस्थ पशुओं को चारा व पानी दें, फिर बीमार पशुओं को दें। बीमार पशुओं को प्रबन्धन करने के पश्चात् हाथ साबुन से धोयें। उन्होंने कहा कि सामूहिक चराई के लिए अपने पशुओं को ना भेजे। पशु मेला एवं प्रदर्शनी में अपने पशुओं को न भेजें। बीमार एवं स्वस्थ पशुओं को एकसाथ चारा-पानी न करायें। प्रभावित क्षेत्रों से पशु खरीद कर न लायें। यदि किसी पशु की मृत्यु होती है तो शव को खुले में न फेेंके एवं वैज्ञानिक विधि से दफनायें। रोगी पशु के दूध को बछड़े को न पिलायें। उन्होंने कहा कि सतर्कता से लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप से बचाव किया जा सकता है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent