- Advertisement -
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज प्रतापगढ़ मार्ग पर सखवट गांव में स्थित बजरंग फ्यूल स्टेशन से 2000 लीटर डीजल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के बाद एक बार पुलिस ने पूरे घटना को झूठ बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया लेकिन भुक्तभोगी द्वारा सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए कार्रवाई की मांग करने पर पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
बताते हैं कि 16 जुलाई को रात में करीब 11 बजे सखवट स्थित बजरंग फ्यूल स्टेशन का सुरक्षाकर्मियों एक कमरे में सोने चला गया और दो हजार लीटर डीजल की चोरी हो गई। 17 जुलाई की रात 10 बजे जब पम्प संचालक अजय यादव तेल का मिलान करने लगें तो उन्हें दो हजार लीटर डीजल का अंतर नजर आने लगा और अपने कर्मचारियों से पूछताछ करना चालू किये।
बाद में सीसीटीवी कैमरा के बाद चोरी स्पस्ट हो गई। पहले तो थाने के उपनिरीक्षक राजित राम यादव ने इस घटना को झूठ कहा बाद में तहरीर लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
- Advertisement -