लोहता में चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, जेवर, नगदी समेत बाइक बरामद

लोहता में चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, जेवर, नगदी समेत बाइक बरामद

तेजस टूडे ब्यूरो
मुस्ताक आलम
लोहता, वाराणसी। पुलिस ने आज मंगलवार की सुबह में अकेलवा कोटवां रोड की तरफ जाने वाली रिंग रोड सड़क गेट के पास से घेराबंदी कर दो शातिर चोरो को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक चोरी की सीडी डीलक्स बाइक, सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी रुपया ,आधार कार्ड समेत बैंक पासबुक बरामद किया है।
सीओ सदर नागेंद्र यादव ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस क्राइम टीम को लगाया गया था। जिसमे लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ आज सुबह गश्त पर थे। इस बीच मुखबिर से सूचना पर अकेलवा कोटवा जाने वाली रिंग रोड की तरफ से दो शातिर चोरो को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर एक चोरी की सीडी डीलक्स बाइक, 2080 नकदी, 1200 नगदी, पीली धातू कान का झाला, दो पायल, एक

पुलिस से बचने के लिये में पशु तस्करों ने नदी में लगायी छलांग

बिछिया चार सेट, एक कंगना, एक अंगूठी, एक जोड़ा कान की बाली, 1360 नगदी, मतदाता पहचान पत्र व एक अदद सोने का कान झाला एक पायल, एक चांदी का सिक्का व दो एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक लोहे का शब्बल, सलाई रिंच, पेचकस पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में चोरो ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र राम जी प्रसाद ग्राम भड़ाव थाना जंसा जिला वाराणसी 2 आनन्द कुमार सेठ निवासी मरुई थाना राजातालाब जिला वाराणसी बताया है। वही दो मास्टर माइंड शाहिल और राहुल नामक चोर पुलिस के गिरफ्त से फरार है, जिनकी तलास जारी है।चोरो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लोहता थाना क्षेत्र के गोपाल गुप्ता निवासी कोरौत, राकेश राय निवासी भरथरा, अरुण कुमार सिंह निवासी चुरामनपुर, राजेश यादव निवासी हरपालपुर के मकान से चोरी किये है। चोरो को पकड़ने में पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक सुशील पांडेय, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विवेकानंद द्विवेदी, हे० का० अरमान आलम, अजीत कुमार, दिवाकर गुप्ता, शंकर राम शामिल रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

 

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent