औरंगाबाद जिला में ग्रामीण चिकित्सकों का होगा महासम्मेलन

औरंगाबाद जिला में ग्रामीण चिकित्सकों का होगा महासम्मेलन

बिहार। औरंगाबाद जिला मखरूआ मोड़, दाऊदनगर स्थित अरविंद हॉस्पिटल के सभागार भवन में जनजीवक कल्याण संघम आरएमपी एसोसिएशन के वैनर तले डॉ. रामविलास पासवान की अध्यक्षता में बैठकर आयोजित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिले के तमाम ग्रामीण चिकित्सकों के भविष्य को सरकारी सेवाओं से जोड़ने से संबंधित बातों पर बिचार विमर्श किया गया। यह निर्णय लिया है कि हम लोगों के मार्गदर्शक सह बिहार सहित देश के तमाम ग्रामीण चिकित्सकों के दिल की धड़कन तथा हम लोगों ग्रामीण चिकित्सकों के मसीहा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार सिंह जिन्हें बिहार सरकार ने अपने दल जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव का बहुत बड़ी जिम्मेवारी देकर बिहार के तमाम ग्रामीण चिकित्सकों को संमानित करने का काम किया है। ऐसे हम लोगों के गार्जियन आदरणीय डॉ. सुबोध बाबू का प्रोग्राम औरंगाबाद जिला के पावन धरती पर होना चाहिए जिससे कि हम तमाम ग्रामीण चिकित्सकों का आवाज डॉ सुबोध सिंह के माध्यम से बिहार सरकार तक पहुंच पाये।
जिस पर कार्यक्रम करवाने का सर्व संमति से सहमति बन गई एवं 9 जुलाई 2021 (शुक्रवार) को वलिगाँव बाजार डॉ. रामविलास पासवान के क्लिनिक से सटे हनुमान मंदिर प्रांगण में ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय महासंमेलन का आयोजन किए जाने पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें कार्यक्रम का उदघाटन कर्ता वर्चुअल माध्यम से डॉ सुनील कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के करकमलों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ. सुबोध कुमार सिंह होंगे। साथ में प्रदेश स्तरीय कई अन्य पदाधिकारियों को उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने की संभावनाएं हैं।
बैठक में औरंगाबाद जिलाध्यक्ष डॉ. अर्जुन राम, जिला सचिव डॉ. देवनंदन प्रजापति, जिला संयोजक डॉ. रामविलास पासवान, डाॅ. सुदेश कुमार रवि, डाॅ. शत्रुधन पासवान, डाॅ. परशुराम, डाॅ. केदार, डाॅ. गौतम, डाॅ. शवीर अहमद आदि उपस्थित रहे।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent