कार की टक्कर से सौ फिट दूर उछलकर गिरा था युवक

कार की टक्कर से सौ फिट दूर उछलकर गिरा था युवक

अजय जायसवाल
गोरखपुर। तेज रफ्तार कार ने 3 युवकों को रौंद दिया। इसमें 2 की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर है। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक करीब 100 फीट उछलकर दूर गिरा जबकि बाकी दो युवक भी कई फीट दूर गिरे। तीसरे युवक की हालत बेहद गंभीर है। घटना गोरखनाथ इलाके के रामनगर की है। हिट एंड रन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि इसमें कार का नंबर नहीं दिख रहा है। पुलिस ने रात में ही शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की। लेकिन देर रात तक चालक पकड़ में नहीं आया। हिट एंड रन का शिकार तीनों युवक जाहिदाबाद मोहल्ले के रहने वाले हैं। पहचान मोइन अख्तर, अकील अहमद और ताहिर के रूप में हुई। मोइन और अकील की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि कार की स्पीड 100 से 120 के बीच रही है। इसमें दिख रहा है सड़क खाली है। तीनों युवक सड़क पर जा रहे हैं। पीछे से तेज रफ्तार कार आती है और पलक झपकते ही टक्कर मार देती है। टक्कर से सड़क की तरफ चल रहा युवक उछलकर दूर गिरा। बाकी दो को कार रौंदते हुए निकल गई। इसके बाद कार रुकी नहीं और वहां से नकहा पुल की ओर भाग गई।
रात 10 बजे जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त सड़क पर ट्रैफिक कम था। इस वजह से कार सवार भाग निकले। हालांकि टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के घरों में लोग बाहर निकल आए। तीनों युवक सड़क पर अलग-अलग जगहों पर पड़े थे। आस—पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल से गोरखनाथ थाना पास में ही है। ऐसे में पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया फुटेज के आधार पर कार सवार की तलाश की जा रही है। मृतकों की शिनाख्त मोइन (42) और अकील अहमद (38) के रूप में हुई है।
दोनों मृतक और घायल बड़े बिजनेसमैन थे। मोइन (42) और अकील अहमद (38) पावरलूम चलाते थे और उनका गोरखनाथ इलाके में टैक्सटाइल्स सहित अन्य कई बिजनेस थे। तीनों आसपास ही रहते थे, इसलिए रात खाना खाकर साथ टहलने निकले थे। हादसे में मारे गए युवक मोइन के पिता का नाम हाजी कमरूदृदीन है। मोइन की कुछ साल पहले किडनी खराब हो गई थी। काफी इलाज चला। बाद में सगी बहन ने एक साल पहले भाई को किडनी दान की थी। इसके बाद बहन की किडनी लगाकर मोइन की जान बचाई जा सकी। ऑपरेशन के बाद से मोइन ज्यादातर घर पर ही रहते थे। वे दिन में अपने पावरलूम का काम खत्म होने के बाद रात में टहलने निकलते थे। उनकी शादी हो चुकी है। एक करीब 10 साल का बेटा है जबकि दूसरा मृतक अकील अहमद की गोरखनाथ इलाके के जाहिदाबाद में ही निशा टैक्सटाइल्स के नाम से पावरलूम है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent