मौसम ने लिया करवट बूंदाबांदी शुरु बढ़ती गर्मी से मिली राहत

मौसम ने लिया करवट बूंदाबांदी शुरु बढ़ती गर्मी से मिली राहत

अजय कुमार
गोरखपुर। मौसम ने लिया करवट बृहस्पतिवार रात्रि से ही बूंदा बांदी शुरू तेजी से बढ़ रही गर्मी से चंद दिन के लिए राहत भरी खबर । मंडराते बादलों ने चेतावनी देनी शुरू कर दी है। मौसम विज्ञानी मौसम के पूर्वानुमान से भी इसकी पुष्टि हो रही है। शुक्रवार आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली है। आसमान में काले बादल छाए हैं। उधर, मौसम विज्ञानी के अनुसार वर्षा की वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो गई हैं। 17 मार्च से बूंदाबादी का सिलसिला शुरू हो गया है।

19 से 21 के बीच तेज हवा के साथ गरज-चमक के बीच हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञानी के अनुसार 19 मार्च को पांच मिलीमीटर और 20-21 मार्च को 10 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इस वर्षा के मंडल के सभी जिलों के 50 से 70 प्रतिशत स्थानों पर होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की बात मौसम विज्ञानी कह रहे हैं। वर्षा के लिए पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है।

शुक्रवार आज से इसके उत्तराखंड के पहाड़ों से होते हुए तिब्बत की ओर से बढ़ने के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ की यह सक्रियता पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में वर्षा की वजह बनेगी। शुष्क गर्मी के चलते गोरखपुर और आसपास के जिलों में बना निम्न वायुदाब क्षेत्र वर्षा का माहौल तैयार करने में मददगार साबित होगा। मौसम विज्ञानी के अनुसार वर्षा के चलते बढ़ते तापमान पर न केवल विराम लगेगा, बल्कि गिरावट भी दर्ज की जाएगी।

अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान से दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान है। गुरुवार से तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि वर्षा का सिलसिला थमते ही तापमान एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent