बसपा नेता ने गांव को किया सैनिटाइज, बांटा मास्क और सैनिटाइजर | #TEJASTODAY

बसपा नेता ने गांव को किया सैनिटाइज, बांटा मास्क और सैनिटाइजर | #TEJASTODAY

बसपा नेता ने गांव को किया सैनिटाइज, बांटा मास्क और सैनिटाइजर | #TEJASTODAY जफराबाद, जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को बसपा के जिला सचिव डा. जेपी सिंह व उनके समर्थकों ने जफराबाद विधानसभा के ग्राम पुरेव, बराई सहित कई गांवों में सैनिटाइज करते हुए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया। बसपा नेता ने पुरेव बैदा, नहर और बराई के बस्तियों में सैनिटाइज किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में वायरस का संक्रमण इसी समय तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने व स्वयं के बचाव के लिये सरकार व विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए मास्क लगायें। हाथों को बार-बार धोयें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर पर रहें और काढ़ा पीये। इस कार्य के लिये भारी संख्या में लोगों ने समर्थन किया। इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष रमाशंकर गौतम, आशीष सिंह, चंद्रभान गौतम, पथरू मिस्त्री, कन्हैया लाल आदि का भी विशेष सहयोग रहा।

जफराबाद, जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को बसपा के जिला सचिव डा. जेपी सिंह व उनके समर्थकों ने जफराबाद विधानसभा के ग्राम पुरेव, बराई सहित कई गांवों में सैनिटाइज करते हुए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया। बसपा नेता ने पुरेव बैदा, नहर और बराई के बस्तियों में सैनिटाइज किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में वायरस का संक्रमण इसी समय तेजी से बढ़ रहा है।

इसे रोकने व स्वयं के बचाव के लिये सरकार व विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए मास्क लगायें। हाथों को बार-बार धोयें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर पर रहें और काढ़ा पीये। इस कार्य के लिये भारी संख्या में लोगों ने समर्थन किया। इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष रमाशंकर गौतम, आशीष सिंह, चंद्रभान गौतम, पथरू मिस्त्री, कन्हैया लाल आदि का भी विशेष सहयोग रहा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने अधिवक्ताओं, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं की आमदनी कोविड-19 महामारी के चलते नगण्य हो गई है। उन्हें सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रूपये माह सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान किया जाय। इस अवसर पर अधिवक्ता व कांग्रेस पदाधिकारियों मौजूद रहे। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #TEJASTODAY पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुभाष चौक पर अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधने जा रही वृद्धा की बाइक से गिरने व ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी बालकेशर बिन्द बाइक पर अपनी मां संतरा देवी (65 वर्ष) एवं बहन इंदिरा देवी (45 वर्ष) को बैठाकर अपने मामा के घर गुलजारगंज राखी बनवाने जा रहे थे। जैसे ही वह तेजी बाजार स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे। उनकी मां बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंदा | #TEJASTODAY जौनपुर। जिले में रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंगराबादशाहपुर के इटहरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह मार्निंग वाक कर रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरोपुर गांव निवासी छोटका बिंद (28) पुत्र मंगरु बिंद शुक्रवार की भोर में मॉर्निंग वॉक ले लिए घर से निकला था। वह सड़क पार कर रहा था, उसी समय प्रतापगढ़ की तरफ से जौनपुर जा रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छोटका बिंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद वाहन सहित कार चालक फरार हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कार की तलाश मे जुटी है। पत्रकार को मातृ शोक | #TEJASTODAY केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव निवासी पत्रकार विनोद कुमार की बड़ी माता धनपत्ति देवी का निधन हो गया जिससे पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वह पिछले एक वर्ष से बीमार चल रही थी। निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent