ब्लॉक कर्मचारियों का लिया गया सैंपल | #TEJASTODAY

ब्लॉक कर्मचारियों का लिया गया सैंपल | #TEJASTODAY

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में 29 कर्मचारियों को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डा. स्वतंत्र कुमार, जयबहादुर, सौरभ कुमार, कमलेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत चन्द्र प्रताप सिंह, संजय राजभर, दान बहादुर, संतलाल, विश्राम, मीणा आदि मौजूद रहे।

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में 29 कर्मचारियों को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डा. स्वतंत्र कुमार, जयबहादुर, सौरभ कुमार, कमलेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत चन्द्र प्रताप सिंह, संजय राजभर, दान बहादुर, संतलाल, विश्राम, मीणा आदि मौजूद रहे।

मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने अधिवक्ताओं, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं की आमदनी कोविड-19 महामारी के चलते नगण्य हो गई है। उन्हें सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रूपये माह सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान किया जाय। इस अवसर पर अधिवक्ता व कांग्रेस पदाधिकारियों मौजूद रहे। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #TEJASTODAY पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुभाष चौक पर अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधने जा रही वृद्धा की बाइक से गिरने व ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी बालकेशर बिन्द बाइक पर अपनी मां संतरा देवी (65 वर्ष) एवं बहन इंदिरा देवी (45 वर्ष) को बैठाकर अपने मामा के घर गुलजारगंज राखी बनवाने जा रहे थे। जैसे ही वह तेजी बाजार स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे। उनकी मां बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Best Business Website Design & Development of Jaunpur SHUBHAM SAHU AKA “SHUBHAM MATRIX” He went on a path where he wanted to develop his own brand name as well as his agency, and it was not an easy thing to do. Shubham Sahu, aka Shubham Matrix, is known for his Digital Marketing skills. Born in Uttar Pradesh Jaunpur . shubham was avarage in studies. He studied in Yashoda Convent in Jaunpur, UP India till 7th standard. Then 8th to 12th in Dr Rizvi Learners’ Academy . https://tejastoday.com/lotus-beauty-parlour-and-boutique-center-jaunpur-uttar-pradesh/ He went on a path where he wanted to develop his own brand name as well as grow his agency jaunpur marketing, and it was not an easy thing to do. पत्रकार को मातृ शोक | #TEJASTODAY केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव निवासी पत्रकार विनोद कुमार की बड़ी माता धनपत्ति देवी का निधन हो गया जिससे पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वह पिछले एक वर्ष से बीमार चल रही थी। निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent