राजापुर नपं के अध्यक्ष सहित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

राजापुर नपं के अध्यक्ष सहित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

लोगों की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरूंगा: संजीव मिश्र
शिवमंगल अग्रहरि
राजापुर, चित्रकूट। स्थानीय नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह तुलसी इण्टर कॉलेज के विशाल प्राँगण में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मऊ-मानिकपुर आनन्द शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व साँसद भैरो प्रसाद मिश्र की उपस्थिति में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर बीएन कुशवाहा ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया। उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा ने नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र सहित 15 वार्डों के सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

समारोह में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार राजापुर के मतदाताओं के सहयोग से गठित हो चुकी है जिसके विकास के लिए प्रदेश सरकार के साथ साथ नगर पंचायत में नवनिर्वाचित समिति द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। पूर्व साँसद भैरो प्रसाद मिश्र ने कहा कि राजापुर के देवतुल्य मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से भारतीय जनता पार्टी ने विजयश्री हाँसिल किया है और नगर पंचायत के विकास के लिए अध्यक्ष की समिति सहित भाजपा के हर कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही नगर का विकास सम्भव हो सकेगा।

मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक आनन्द शुक्ला ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली के विकास के लिए मैं अपने कार्यकाल में काफी प्रयास कर विकास कार्य कराया था। अब भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं हर पार्टी से जीते हुए सभासदों को एकजुट होकर अनेकता में एकता की मिसाल दिखाते हुए नगर के विकास में सहभागिता के साथ काम करना चाहिए।

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि विगत कई वर्षों से नगर पंचायत राजापुर का विकास अवरुद्ध पड़ा था जिसे पूरा करने के लिए राजापुर नगर पंचायत एवं विस्तारित क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं ने जो प्रभार मुझे सौंपा है उस दायित्व का बाखूबी निर्वाह करने का प्रयास करूँगा और अपने नवनिर्वाचित सभासदों के सहयोग से नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र सहित मूलभूत सुविधाओं जैसे विद्युत, पेयजल, सड़क, नाली आदि जैसी सुविधाओं को अविलम्ब लागू करने का प्रयास किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत 15 वार्डों में साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जाएगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड नं०2 काशीनगर, 3 गोस्वामीनगर, 5 आजादनगर, 6 रानी लक्ष्मी बाई नगर, 10 कालिन्द्रीनगर, 11 पण्डित दीनदयाल नगर, 13 रामनगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास की व्यवस्थाएँ पात्र लोगों को दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मेजा प्रयागराज नीलम करवरिया, जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सिराथू जितेन्द्र सोनकर, बद्री विशाल त्रिपाठी, जगदीश गौतम, आनन्द त्रिपाठी, डॉ० सन्तोष मिश्रा, पूर्व विधायक लक्ष्मी प्रसार वर्मा, ब्लाक प्रमुख मऊ सुशीला वर्मा, ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्र, विकास मिश्रा, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा, थानाध्यक्ष सरधुआ प्रवीण सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता व नगर क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent