त्योहारों पर नियम का उल्लघंन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: डीएम

त्योहारों पर नियम का उल्लघंन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: डीएम

मुकेश तिवारी
झांसी। ईद-उल फितर, अक्षय तृतीया, परशुराम जंयती को लेकर डीएम रविन्द्र कुमार ने जनपद में कानून एवं साम्प्रदायिक सौहार्द चुस्त दुरूस्त रखने के दृष्टिगत जनपद में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियो को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पूर्व से ही नगर निकाय चुनाव को लेकर धारा-144 लागू है जिसका जनपद में कड़ाई से पालन हो। नियम का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी।

उन्होंने कहा कि रमजान माह में ईद-उल-फितर की नमाज के अवसर पर बिजली एवं जलापूर्ति बनाये रखा जाय। नमाज स्थलों, नमाजियों के आवागमन के मार्ग पर सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय। आवागमन के मार्गो पर आवारा पशु एवं जानवरो की धरपकड़ कर हटवाना सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने कहा कि गैरपरम्परागत रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्रो आदि का प्रयोग नियमानुसार ही सुनिश्चित कराया जाय। मस्जिदो व ईदगाह के आवागमन मार्गो एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में विशेष सर्तकता व पुलिस प्रबन्ध किया जाय।

उन्होंने ड्रोन के माध्यम से भी सतत दृष्टि बनाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर नालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने क्षेत्रो में सफाई प्रकाश एवं पेयजल का दायित्व सुनिश्चित करायें। जनपद में आगामी पर्वो के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी पुलिस, नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसील स्तर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,क्षेत्राधिकारी पुलिस, उपजिलाधिकारी उत्तरदायी होंगे जो अपने क्षेत्रो में उक्त सभी व्यवस्थाओ की उपलब्धतता सुनिश्चित करायेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ केन्द्रो पर चिकित्सकों सति अन्य आवश्यक स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करेंगे तथा एम्बलेंस की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित करायेंगे कि आवश्यकता पड़ने पर कम से कम समय में उसका उपयोग हो सके। प्रत्येक स्वास्थ केन्द्रो पर प्राथमिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्त औषधियो की भी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने नगर निकाय चुनाव और आने वाली त्योहारों के चलते निर्देश देते हुए कहा कि शरारती, असामाजिक एवं साम्प्रदायिक तत्वो पर सर्तक दृष्टि रखी जाय तथा सवंदेनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में विशेष चौकसी बरती जाय, आवश्यकता होने पर ड्रोन के माध्यम से भी शरारती तत्वों पर नजर रखी जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पुलिस को संयुक्त रुप से क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिए। अग्निशमन अधिकारी अपने संयंत्रों को चुस्त दुरूस्त एवं सम्पूर्ण तैयारी हालत में रखना सुनिश्चित करें जिससे आपात परिस्थितियों में उसका उपयोग कम से कम समय में हो सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि अक्षय तृतीया एवं परशुराम जंयती भी 22 मई को पड़ रही हैं जिसके दृष्टिगत कतिपय संगठनो के द्वारा शोभायात्रा एवं जुलूस का आयोजन किया जा सकता है इसके दृष्टिगत भी जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्रो में विशेष सर्तकता आवश्यक हैं। इस हेतु आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं। जनसमान्य की सुविधाओं एवं आवागमन के दृष्टिगत सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थलों एवं सड़क पर नमाज अदा न हो, इस सम्बन्ध में आवश्यक पुलिस प्रबन्ध, कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपनेअपने क्षेत्रो में मस्जिद, ईदगाह सहित समस्त धार्मिक स्थलो पर भ्रमणशील रहकर धार्मिक स्थलो पर सीसीटी कैमरा की उपलब्धतता सुनिश्चित करें साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करायें कि धार्मिक स्थल एवं उसके आस पास कोई आपत्ति जनक पोस्टर स्लोगन आदि न लिखा हो। जनपद में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिये आदेश कड़ाई अनुपालन सुनिश्चित काराया जाय।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent