आदर्श आचार संहिता पालन किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये: डीआईजी

आदर्श आचार संहिता पालन किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये: डीआईजी

मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं को रखें दुरुस्त: मण्डलायुक्त
मुकेश तिवारी
झांसी। 20 मई को होने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जायजा लेने के लिए मण्डलायुक्त विमल कुमार दुबे व डीआईजी कलानिधि नैथानी ने तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के संवेदनशील वा असुरक्षित मतदान केन्द्रों/बूथों व सीआरपीएफ के ठहरने के स्थानों को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ग्राम स्यावनी खुर्द भाग-1 व 2, प्रावि ग्राम रेवन भाग-1,2 व 3, प्रावि ग्राम बेरबई भाग-1 व 2, प्रावि ग्राम अक्सेव, उप्रा.वि घाट लहचूरा भाग-1व 2, उ0प्रा0वि0 धवाकर भाग 1,2,3, व 4 के पोलिंग बूथों का निरीक्षण भ्रमण किया गया तथा थाना लहचूरा क्षेत्र के इन्टर स्टेट बॉर्डर घाट लहचूरा को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर व छाया आदि की तैयारियां को चेक किया। दिव्यांग मतदाताओं हेतु बूथों पर बनाए गए रैंप का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाए जिससे दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने आने में कोई असुविधा न हो। साथ ही मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार शेड, बेंच, कुर्सी, शौचालय, पंखा, पेयजल, बिजली, व्हील चेयर तथा मतदान केंद्र में दो द्वार बनाये। जिसमें एक द्वार से प्रवेश और दूसरे से निकास हो। मतदान वाले दिन किसी समस्या के समाधान हेतु उपलब्ध संपर्क नंबरों की सूची को वॉल पेंटिंग कराया जाये। स्थानीय लोगों, मतदाताओं एवं संभ्रांत नागरिकों से संवाद कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।आदर्श आचार संहिता का शतः प्रतिशत अनुपालन के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी की इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। सभी अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्जीय बैरियरों व जनपद में स्थापित आन्तरिक बैरियरों पर नियुक्त एफएसटी- एसएसटी टीमों नियमित चैकिंग कर अवैध शराब, अवैध नकदी आदि की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent