वाराणसी में हुई अहिप की प्रान्तीय योजना बैठक

वाराणसी में हुई अहिप की प्रान्तीय योजना बैठक

डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के आगमन को लेकर बनी रणनीति
जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष एवं संगठन संस्थापक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के काशी प्रान्त आगमन के पूर्व योजना बैठक हुई जहां देवेश उपाध्याय राष्ट्रीय महामंत्री अहिप ने बताया कि डॉ प्रवीण भाई पूरे भारतवर्ष में इस समय भ्रमण कर रहे हैं। सनातन हिंदू को एकत्रित कर उनको स्वावलंबी सुरक्षित और अग्रिम पंक्ति में खड़े होने का बल प्रदान कर रहे हैं। ऐसा व्यक्तित्व भारतवर्ष में दूसरा कोई नहीं है।

श्री उपाध्याय ने बताया कि भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिलों के प्रत्येक वार्ड, ग्राम, तहसील, ब्लाक स्तर तक सनातन हिंदुओं का संगठन बनाने के लिए अपने पदाधिकारियों को निर्देशित है कि प्रत्येक जगह अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, राष्ट्रीय छात्र परिषद की समितियां बन जाय जिससे हमारा हिंदू गर्व से कह सकें एवं हिंदू ही आगे। डॉ प्रवीण भाई का प्रवास अन्य प्रांतों से होते हुए 28—29 को काशी प्रांत में हो रहा है।

इसमें काशी प्रांत अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जिलों के जिलाध्यक्ष, विभाग अध्यक्ष, जिला महामंत्री, विभाग महामंत्री और सभी अनुषांगिक शाखाओं के पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु चढ़कर हिस्सा लें और हिंदू समाज को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के बारे में बतायें कि डा प्रवीण भाई तोगड़िया ने इन 4 वर्षों में वह कार्य कर दिया जो 50 वर्षों में भी उतना कार्य संभव नहीं था। डॉक्टर साहब के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष में करोड़ों हिंदू अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से जुड़कर स्वावलंबी एवं सुरक्षित हिंदू बने जो आगे का नारा बुलंद कर रहे हैं।

इसी क्रम में काशी प्रांत के संगठन मंत्री संजय दुबे ने बताया कि धर्म रक्षा निधि का यह कार्यक्रम वर्ष भर में एक बार सुनिश्चित किया जाता है जिससे हिंदू समाज का नेतृत्व करने के लिए पूरा संगठन तत्पर रहता है। इसमें सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधुओं से निवेदन है कि अपने जनपद ग्राम, स्तर से लेकर तहसील व जिला विभाग स्तर तक के पदाधिकारी कार्यकर्तागण धर्म रक्षा निधि में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

इस अवसर पर अजय पाण्डेय जिला अध्यक्ष, चंद्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, संतोष सोनकर जिला उपाध्यक्ष राबद जौनपुर सहित अशोक सिंह महामंत्री विभाग, संतोष निगम, रिंकू देववंशी, भरत चौहान, प्रमोद गुप्ता, प्रदीप चौधरी, रविशंकर केसरी, विनोद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अंगवस्त्रमत् देकर राष्ट्रीय महामंत्री को सम्मानित किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent