अस्पतालों की लापरवाही के विरोध में सीएमओ से मिले राज्यकर्मी

अस्पतालों की लापरवाही के विरोध में सीएमओ से मिले राज्यकर्मी

आचार संहिता समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री को समस्याओं से अवगत करायेगा परिषद: मदन मुरारी
संजय कुमार
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस कार्ड के माध्यम से जिले के कर्मचारियों/पेंशनरों व उनके परिजनों का हो रहे इलाज में अस्पतालों द्वारा की जा रही लापरवाही के विरोध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर से मुलाकात का समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि सिंचाई विभाग से सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी गिरीश नारायण श्रीवास्तव फातिमा अस्पताल में इलाज कर रहे थे। अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि 5 दिन एडमिट होने के बाद ही कैशलेस इलाज कार्ड का लाभ मिलेगा जबकि कैशलेस इलाज के गाइडलाइन में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं बताई गई है।

इस संबंध में गिरीश नारायण श्रीवास्तव ने 30 मार्च को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित और अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को पृष्टांकित एक रजिस्टर्ड प्रार्थना पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर को भेजा था। इसी प्रकार की कई अन्य शिकायतें भी परिषद को प्राप्त हुई थी। इसके संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सीएमओ से मिलकर अपनी बात रखी। सीएमओ के निर्देश पर कैशलेश की व्यवस्था देख रहे डा० ए०के० सिंह ने फातिमा अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर जवाब मांगने तथा उक्त जवाब से परिषद को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में रूपेश श्रीवास्तव और मदन मुरारी शुक्ला ने बताया कि इस ज्ञापन के बाद भी अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आचार संहिता समाप्त होने के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेगा। प्रतिनिधिमंडल में रूपेश श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, अनूप कुमार, दिनेश शुक्ल, वरुण वर्मा, बैरागी बंटी श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent