एसएसबी ने साढ़े 12 लाख के चीन निर्मित मोबाइल के साथ दो तस्कर पकड़े
चुन्नन खां
पीलीभीत। चीन निर्मित मोबाइल की खेप लदी इनोवा कार को रविवार सुबह एसएसबी की टीम ने घेराबंदी कर इंडो-नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 17 के पास से पकड़ लिया। कार में सवार दो तस्कर भी हिरासत में ले लिए गए। जवानों ने कार से 840 चीनी मोबाइल की खेप बरामद हुई। एसएसबी ने आरोपी और बरामद माल को खटीमा स्थित कस्टम विभाग के हवाले कर दिया। नेपाल की खुली सीमा के साथ बीहड़ इलाके का तस्कर पहले से ही फायदा उठाते आ रहे हैं।
हालांकि तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा में जुटी एसएसबी की टीम लगातार पक्के रास्तों के साथ ही कच्चों रास्तों पर भी पैनी नजर रखती है। इधर रविवार सुबह नेपाल की ओर से इनोवा कार में चीन निर्मित मोबाइल की खेप तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाई जा रही थी। भनक लगने के बाद एसएसबी की टीम नौजल्हा चौकी के इंचार्ज पवन कुमार के नेतृत्व में एएसआई जगदीश सिंह, तेजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, हुकुम सिंह, सूनेत सिंह, फूलचंद्र यादव व आयुष्मान ने सीमा पिलर संख्या 17 के नजदीक घेराबंदी कर इनोवा कार को पकड़ लिया। कार में सवार दो लोग हिरासत में लिए गए।
तलाशी लेने पर करीब 840 चीन निर्मित मोबाइल बरामद किए गए। टीम आरोपियों समेत बरामद माल को चौकी ले गई। विभागीय कार्रवाई पूरी की गई। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद साजिद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम सरपूड़ा, मझोला व कुंवर सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम बिचपुरी उधम सिंह के रूप में पहचान हुई। इनोवा कार और उसमें बरामद 840 मोबाइल की खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 28 लाख बताई जा रही है। कार्रवाई के करते हुए पूरे मामले को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।