सांसद खेल स्पर्धा 2023 द्वितीय संस्करण में बंगरा ब्लॉक की खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न

सांसद खेल स्पर्धा 2023 द्वितीय संस्करण में बंगरा ब्लॉक की खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न

मुकेश तिवारी
झांसी। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा के निर्देशन में लोकसभा क्षेत्र में कराई जा रहीं “सांसद खेल स्पर्धा-2023” के क्रम में सोमवार को झाँसी के मऊरानीपुर के विकासखंड बंगरा में स्थित श्रीराम डिग्री कॉलेज में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 24 विद्यालयों के लगभग 280 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बताते चलें कि श्रीराम डिग्री कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख इं. भारती आर्या द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पान्जली, पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर अरुण सिंह तोमर, सांसद निजी सचिव मनीष दीक्षित, प्रतियोगिता समन्वयक राकेश भदौरिया, देवेश तिवारी, जितेन्द्र पुरोहित, विक्रम राजा, प्रतियोगिता प्रभारी ह्रदेश कुमार, हेमन्त पटेल, अनूप यादव प्राचार्य, शीलेन्द्र वर्मा प्रधानाचार्य, अशोक तिवारी, बृजेन्द्र चौबे, आशीष तिवारी, जितेन्द्र यादव, राहुल, बृजमोहन, शिवम, आनन्द, पवन श्रीवास, जयराम सैन, सुभाष, हरिशंकर, निर्णायक की मंडल में सन्तोष कुमार, भूपेन्द्र, धर्मेन्द्र, रामकुमार, संजय द्विवेदी, संजू लाल, आजम, प्रिन्स कुमार, अभिलाष, अभिषेक तिवारी, प्रवेन्द्र, हरिशंकर, ब्रजेन्द्र चौबे आदि उपस्थित रहे।

बताते चलें कि बालीवॉल बालक वर्ग में बंगरा की टीम जबकि बालिका वर्ग में पठाकरका की टीम विजेता रहीं। खो-खो बालिका वर्ग में पचावारा की टीम विजेता तथा पथाकरका की टीम उपविजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग में भकोरा विजेता एवं बंगरा उपविजेता रही। वहीं कबड्डी बालिका वर्ग में सकरार की टीम विजेता और कचनेव की टीम उपविजेता रही। 100 मी० दौड़ जूनियर बालक वर्ग में अरमान मगरपुर प्रथम, पंकज सिलगुवां द्वितीय तथा आशिक सेंगुवा तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में साक्षी पठाकरका प्रथम, सोनम द्वितीय, रुवी पठाकरका तृतीय रहीं।

प्रतियोगिता में पचवारा, पठाकरका, मगरपुर, भकोरा, बंगरा, उल्दन, बुढावली, अमनपुरा, कगर, सिलगुवा, बुदावली, जावन, सकरार, लुहरगुवा, मगरवारा, बगरौनी, निनौरा आदि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों और उल्दन, लोहिया, जीआईसी सकरार, जानकी रमन उल्दन इण्टर कालेजों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। अंत में प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स टीशर्ट एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हृदेश कुमार ने किया। अन्त में हेमन्त पटेल ने आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent