स्वस्थ जीवन व पर्यावरण बचाने के लिये प्लास्टिक को जड़ से मिटाना होगा: जीबी शैडे

स्वस्थ जीवन व पर्यावरण बचाने के लिये प्लास्टिक को जड़ से मिटाना होगा: जीबी शैडे

मुकेश तिवारी
झांसी। प्रभागीय वनाधिकारी जी बी शेंडे ने ब्लू वेल्स पब्लिक स्कूल में बच्चों के मध्य प्लास्टिक प्रदूषण से बचने के लिए एक नई पहल करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रति वर्ष 5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया जाता है लेकिन प्लास्टिक प्रदूषण कैसे खतरनाक है, इसलिए हमें प्रति दिन इस विषय में अवश्य विचार करना होगा। प्लास्टिक के प्रयोग को हम कैसे अपने आम जीवन से मुक्त करें। उन्होंने अपने कहा कि छोटे-छोटे गांवों से लेकर महानगरों तक आज पॉलिथीन अपना दुष्प्रभाव फैला रहा है।

पॉलिथीन एंव प्लास्टिक के कचरे को नष्ट करना सरकार के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य बनकर खड़ा हो गया है। प्लास्टिक हर जगह अपना कहर ढा रही है और यह सब प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग की वजह से हो रहा है। प्लास्टिक व पॉलीथिन को अगर हम मिट्टी में या पौधों के आसपास दबा देते हैं तो वह पौधों को नष्ट कर देती है और प्लास्टिक पॉलीथिन को जलाने से जो प्रदूषण होता है, वह हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। उससे हमें सांस लेने में भी दिक्कत आ सकती है, इसलिए प्लास्टिक व पॉलीथिन एक ऐसी वस्तु है जिसको 100 वर्ष तक नष्ट नहीं किया जा सकता, इसलिए हम सभी को प्लास्टिक से बने सामान का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग करने के बाद हम उसे फेंक देते हैं और वह प्लास्टिक कोई जीव-जंतु या फिर पशु खा लेते है। अगर पशु उस पॉलीथिन को खा लेते हैं तो वह उसकी आंत में फंस जाता है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है। एक तरफ तो हम नारा देते हैं कि गाय हमारी माता है और दूसरी तरफ हम खुद ही उनकी मृत्यु का कारण बन रहे हैं। अगर प्लास्टिक पॉलीथिन को हम मिट्टी में दबा देते हैं तो यह इतनी खतरनाक होती है कि मिट्टी में यह वैसे की वैसे ही रहती है व गलती नहीं है और हमारे वातावरण को प्रदूषित करती रहती है। प्लास्टिक अलग-अलग एरिया को प्रभावित करती है जो इस धरती पर रहने वाले प्राणी व जीव जंतु के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि आज हम भी यह प्रण लें कि पॉलीथीन/प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करके अनजाने में होने वाले महापाप नहीं करेंगे व कपड़े और जूट के बने बैग का इस्तेमाल करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नितिन विलियम्स, क्षेत्रीय वनधिकारी आरएन यादव, उप क्षेत्रीय वनधिकारी तेज प्रताप सिंह, आयुष रविंद्र भारती, डीपीओ जिला गंगा समिति वन दरोगा अमित शर्मा, लक्ष्मण यादव, पुष्पेन्द्र सश्री मनिषा सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं व अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent