सैकड़ों के साथ पार्टी का दामन थामने वाले दीपचन्द का सपाजनों ने किया स्वागत

सैकड़ों के साथ पार्टी का दामन थामने वाले दीपचन्द का सपाजनों ने किया स्वागत

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण वाले दीपचंद्र राम का रविवार को नगर पालिका परिषद के मैदान पर स्वागत किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि दीपचंद्र को सपा में आने से पार्टी जौनपुर सहित पूर्वांचल में बहुत मजबूत होगी। आज जहां इन्होंने विभिन्न जिलों के काशीराम बहुजन दल के सभी पदाधिकारियों का सपा विलय करने पर बहुत बधाई हो, वहीं सपा इन सभी का सम्मान हमेशा रहेगी।

बाबू बैजनाथ शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि दीपचन्द के सपा आने से मजबूती मिलेगी। दीपचन्द का दल भले ही दूसरा रहा हो लेकिन उनकी सोच सदा समाजवादी विचारधारा की रही है। वे सदा पिछड़े व दलित की आवाज उठाते रहते हैं। वहीं सभी का स्वागत करते हुये दीपचन्द्र राम ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी में आकर मेरा पूर्ण रुप से आत्मविश्वास बढ़ा है। हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। जौनपुर की सीट जीता करके अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लिया जायेगा।

दीपचंद के नेतृत्व में हजारों लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें रामबली अध्यापक, विजय दत्त मौर्य, डा. अखिलेश मौर्या, अवनीश मौर्या, साहब लाल, संगीता, सुरेखा, सूर्य कुमार आदि रहे। स्वागत समारोह में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, राहुल त्रिपाठी, इश्तकबाल कुरैशी, अनवारुल हक, डा. अमित यादव, भानु प्रताप मौर्या, अरशद अंसारी, संजीव यादव, हैदर रिजवान, हवलदार चौधरी, कमालुद्दीन अंसारी सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्टसर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent