श्री गणपति पूजा महासमिति ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक | #TEJASTODAY

श्री गणपति पूजा महासमिति ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक | #TEJASTODAY

श्री गणपति पूजा महासमिति ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट का प्रतिनिधिमण्डल 22 अगस्त से शुरु होने वाले श्री गणेश चतुर्थी पूजनोत्सव को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर शासन के मंशानुरूप इस वर्ष सार्वजनिक रुप से पूजन, पण्डाल, शोभा यात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा। लोग अपने-अपने घरों में पूजन-अर्चन करेंगे। महासमिति के अध्यक्ष संजय जाडवानी व संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से सारी दुनिया जूझ रही है। जिसका संक्रमण लगातार फैल रहा है। ऐसे में श्री गणपति पूजा महासमिति ने समस्त पूजन समितियों से अपील किया है कि इस बार भगवान श्री गणेश का सार्वजनिक रुप से पूजन कार्य न करते हुये अपने-अपने घरों में पूजन-अर्चन करें जिससे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन हो सके। इस मौके पर संजीव यादव मुख्य ट्रस्टी, अरशद कुरैशी संरक्षक, दीपक जावा महासचिव, विशाल खत्री उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट का प्रतिनिधिमण्डल 22 अगस्त से शुरु होने वाले श्री गणेश चतुर्थी पूजनोत्सव को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर शासन के मंशानुरूप इस वर्ष सार्वजनिक रुप से पूजन, पण्डाल, शोभा यात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा। लोग अपने-अपने घरों में पूजन-अर्चन करेंगे।

महासमिति के अध्यक्ष संजय जाडवानी व संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से सारी दुनिया जूझ रही है। जिसका संक्रमण लगातार फैल रहा है। ऐसे में श्री गणपति पूजा महासमिति ने समस्त पूजन समितियों से अपील किया है कि इस बार भगवान श्री गणेश का सार्वजनिक रुप से पूजन कार्य न करते हुये अपने-अपने घरों में पूजन-अर्चन करें जिससे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन हो सके। इस मौके पर संजीव यादव मुख्य ट्रस्टी, अरशद कुरैशी संरक्षक, दीपक जावा महासचिव, विशाल खत्री उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

SIMILAR LUBRICANT & GRERSE की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY क्या आप लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हैं तो आइए जुड़िये SIMILAR LUBRICANT OIL से कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा मार्जिन का वादा WWW.SIMILARLUBRICANT.COM Customer care +919428173554 +918000640164

राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent